प्रधानमंत्री मोदी को इस देश ने दिया अपने देश के सबसे सर्वोच्च नागरिक का पुरस्कार

भारत के प्रधानमंत्री मोदी को एक और आंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला है। भारत के पड़ोसी देश भूटान द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार नगदग पेल जी खोरलो से सम्मानित किया गया है। इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने दी है। प्रधानमंत्री मोदी के नाम की सर्वोच्च नागरिक के पुरस्कार की घोषणा करते हुये उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी को पुरस्कार देकर उन्हें काफी प्रसन्नता हुई है।
भूटान के पीएम कार्यालय की और से ट्विटर पर इस बारे में ट्वीट किया गया था, जिसके अनुसार देश के सबसे बड़े सम्मान से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित करते हुये वह काफी खुश है। पीएमओ भूटान ने ट्वीट करते हुये बताया की मोदी ने पिछले कई सालों में बिना किसी शर्त के भूटान के साथ अपनी दोस्ती निभाई है। कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने काफी सहायता की थी। पीएम मोदी को एक आध्यात्मिक व्यक्ति के रूप में देखते है और उन्हें इस सम्मान के हकदार मानते है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री को भूटान के लोगों की और से सर्वोच्च नागरिक का पुरस्कार हासिल करने के लिए अभिनंदन भी दिये थे।