राशन कार्ड के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जान लें वरना हो सकती है तकलीफ

राशन कार्ड के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जान लें वरना हो सकती है तकलीफ

सरकार द्वारा 'वन नेशन वन रेशन कार्ड' के नियम के अनुसार अब सितंबर महीने से अपने पसंदीदा डीलर के पास से राशन लिया जा सकेगा। अर्थात यदि डीलर के पास कोई ऐसा व्यक्ति भी राशन लेने आता है जो उस डीलर के इलाके का नहीं हो तो भी उसे राशन देना पड़ेगा। अब कार्ड धारक देश में किसी भी डीलर के पास राशन ले सकेंगे। 
रांची के जिला आपूर्ति अधिकारी अरविंद बिल्लुंग ने जिले के सभी राशनकार्ड धारकों को इस बारे में सूचना दी है। कई राशन डीलर अपनी मर्जी की चलाते थे और राशन कार्ड होल्डर्स को परेशान करते थे। पर अब इस नियम के बाद लाभार्थी चाहें तो ऐसे डीलरों के पास से राशन लेना बंद कर सकते है। योजना के अनुसार, यदि डीलर के पास उसे नियुक्त किए हुये लाभार्थी से अधिक लोग राशन ले जाते है तो ऐसे व्यापारी को जिला आपूर्ति विभाग द्वारा अधिक राशन दिया जाएगा। इस आदेश के बाद जो कोई भी डीलर आपको राशन देने से मना करेगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।