'भारत छोड़ो' आंदोलन की वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने स्वातंत्र्य सैनिकों को किया याद

'भारत छोड़ो' आंदोलन की वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने स्वातंत्र्य सैनिकों को किया याद

'भारत छोड़ो' आंदोलन के 79वें सालगिरह पर किया सभी को याद

'भारत छोड़ो' आंदोलन की 79 साल पूर्ण होने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्वातंत्र्य सेनानियों को विनम्र श्रद्धांजलि दी है। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर के बतया कि साल 1942 में महात्मा गांधीजी ने करो या मरो के नारे के साथ भारत छोड़ो आंदोलन कि रचना की थी। उस समय यह ब्रिटिश शासन निर्दयता के सामने ही आंदोलन मात्र नहीं था, पर आजादी के लिए की गई सामूहिक क्रांति थी। जिसके चलते अंग्रेज़ो को भारत छोडने पर मजबूर होना पड़ा था। 
भारत छोड़ो आंदोलन जिसे अगस्त क्रांति के नाम से भी जाना जाता है। इसका इतिहास कई कहानियों की शौर्यगाथाओं से भरपूर है। भारत छोड़ो आंदोलन की 79वें सालगिरह पर वह आजादी के महान बलिदान में आओना योगदान देने वाले सैनिकों को वह सलाम करते है। अमित शाह के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी स्वातंत्र्य सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पण की थी। 
नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले महान लोगों को श्रद्धांजलि जिन्होंने वसाहतीवाद के सामने लड़ाई में महत्व कि भूमिका निभाई थी। इस आंदोलन में भारत के सभी युवाओं में उत्साह भर दिया था।