फिर पड़ी महंगाई की मार, एलपीजी सिलिंडरों की कीमत में हुआ इजाफा

पिछले 6 महीनों में 140 रुपए तक बढ़ चुकी है कीमत

पिछले कई समय से लगातार बढ़ रहे एलपीजी सिलिंडरों की कीमत में एक बार फिर से इजाफा किया गया है। सरकारी ऑइल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा बिना सबसिडी वाले एलपीजी सिलिंडर्स पर 25.50 रुपए का इजाफा किया गया है। जिसके चलर्ते दिल्ली में एक सिलिन्डर की कीमत 834.50 रुपए हो गई है। जो की पहले 809 रुपए थी। दिल्ली के अलावा मुंबई में सिलिन्डर के भाव 834.50, कोलकाता में 835.50 तथा चेन्नई में 850.50 हुआ है। घरेलू इस्तेमाल के सिलिंडरों के अलावा कोमर्शियल सिलिंडरों की कीमतों में भी 84 रुपयों का इजाफा किया गया है। 
बता दे की इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑइल की कीमतों में हुये इजाफे के कारण सभी पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमत में इजाफा देखने मिल रहा है। इसके पहले से ही  देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखि जा रही है। जिसके बाद अब एलपीजी सिलिंडर्स का भाव भी बढ़ चुका है। पिछले 6 महीनों में एलपीजी के सिलिन्डर का भाव 140 रुपए तक बढ़ चुका है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुये पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सरकार की निंदा करते हुये ट्वीट भी किया है। 
Tags: India

Related Posts