वैक्सीन लेने के लिए नहीं होगा अब कोविन पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, जान ले नया नियम

वैक्सीन लेने के लिए नहीं होगा अब कोविन पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, जान ले नया नियम

देश भर में टीकाकरण के कार्य को तेज करने के लिए लिया गया फैसला

देश भर में कोरोना महामारी के संक्रमण को नियंत्रण के लिए टीकाकरण कार्य तेज किया गया है। हालांकि अभी भी लोगों को कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर के टीकाकरण करना पड़ रहा है। हालांकि अब सरकार ने लोगों के हित में एक नया निर्णय लिया है। केन्द्रीय आरोग्य मंत्रालय द्वारा नागरिकों के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना जो पहले अनिवार्य था, उसे रद्द कर दिया गया है। 
नए नियमों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति अपने आसपास के टीकाकरण केंद्र में जाकर ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का फायदा उठाकर टीका ले सकता है। इस कार्य के लिए सरकारी हेल्थ वर्कर्स तथा 'आशा' संस्था के कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को जागृत करेंगे। उल्लेखनीय है की अभी भी कई लोग ऐसे है जो की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ना करवा पाने के कारण टीका नहीं ले पा रहे है। यही कारण है की अभी भी देश के ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण की रफ्तार अभी भी काफी धीमी है। जिसके चलते केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है, जिससे की टीकाकरण के कार्य में तेजी लाई जा सके।