रसोई गेस की कीमत में हुई बड़ी कटौती, जानें कितने घटे दाम

रसोई गेस की कीमत में हुई बड़ी कटौती, जानें कितने घटे दाम

1 जून से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती, 123 रुपए तक घटे दाम

जून महीने के पहले ही दिन से लोगों के लिए अच्छी खबरे सामने आ रही है। एक और जहां कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है, वहीं दूसरी और रसोई गेस की कीमतों में भी कमी आई है। जानकारी के मुताबिक 1 जून से रसोई गेस के सिलेंडर की कीमत में 123 रुपए की कटौती हुई है। हालांकि 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिन्डर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 
बता दे की सरकारी तेल कंपनियाँ हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलिन्डर के कीमतों समीक्षा करती है और उसके आधार पर जरूरी बदलाव किए जाते है। जिसके आधार पर सिलिन्डर की कीमत तय की जाती है। फिलहाल 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर कीमत में रुपए की कटौती की गई है। IOC की वैबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 1 जून से 19 केजी वाले कमर्शियल सिलेन्डर के दाम 1473.50 रुपए प्रति सिलेंडर है, जो की पहले 1595.50 रुपए थे। इसके  पहले मई में भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम 45.50 रुपए तक घटाए गए थे। हालांकि एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी 809 रुपए प्रति सिलेंडर रहेगी। 
Tags: India