
कोरोना के उपचार में स्टीरोइड और ब्लड थीनर हैं महत्वपूर्ण : विशेषज्ञ
By Loktej
On
रेमेडेसिविर का बिना जरूरी संग्रह करना है गलत
कोरोना के कारण देश में रेमेडिसिविर इंजेक्शन की मांग बढी है। ऐसे में जानकारो की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि रेमेडेसिविर इंजेक्शन नहीं लेकिन कई प्रकार के स्टीरोइड और रक्त को पतला करने वाले यानी की ब्लड थीनर दवाओं से लोगों की जान बचाई जा सकती है। स्टेरोइड़ और ब्लड थीनर का उपयोग अलग-अलग मरीजों में अलग असर करता है। स्टीरोइड anti-inflammatory दवाई है। ब्लड थीनर कई बार लोगों के शरीर में रक्त का गट्ठा जमने से बचाता है।
इसके अलावा कोरोना वायरस में अलग-अलग स्ट्रेन शरीर में एसिडिटी तथा खून के गट्ठे बना देते हैं। जिसे स्टिरोइड और ब्लड थिनर्स रोक देते हैं। यदि कोरोना के मरीज को समय पर स्टीरोइड और ब्लड थीनर नहीं दिया जाए तो उसकी समस्या और बढ़ सकती है या तो एक के बाद एक करके शरीर के हर अंग धीरे-धीरे बंद हो। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस के प्रोफेसर आरके चिमन ने बताया कि लोगों को रेमेडीसिविर इंजेक्शन का संग्रह नहीं करना चाहिए यह एक बेवकूफी है इससे मरीजों की दिक्कत बढ़ रही है।