सोशल मीडिया : ये वीडियो देखकर पसीज जायेगा आपका दिल, पेड़ को काटकर हम बने बेजुबान पक्षियों के मौत के जिम्मेदार, सड़क पर फैली लाशें

सोशल मीडिया : ये वीडियो देखकर पसीज जायेगा आपका दिल, पेड़ को काटकर हम बने बेजुबान पक्षियों के मौत के जिम्मेदार, सड़क पर फैली लाशें

आईएफएस अधिकारी प्रवीण कसवान ने साझा किया एक वीडियो, वायरल हो रहे 44 सेकंड के इस वीडियो में एक पेड़ को काटते दिखाया जा रहा

कुदरत ने अपने सभी जीवों को एक विशेष तरह का आवास प्रदान किया था। हम इंसान अपने घरों में रहते हैं, ठीक उसी तरह से जंगली जानवर  का घर जंगल हैं और पक्षी पेड़ों पर अपना आशियाना बनाते हैं। पर इंसान कई बार अपने स्वार्थ के लिए ऐसे काम कर जाता है कि वह जानवर से भी गिरा माने जाने लगता है। जंगलों की धुंआधार कटाई के चलते जंगली जानवरों का आशियाना उनसे छिनता जा रहा है तो वहीं पेड़ों की कटाई से बेजुबान पक्षियों की जिंदगी भी खतरे में पड़ती जा रही है। हम ऐसे कई घटनाओं के बारे में देखते और सुनते रहते है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पेड़ को काट कर गिराये जाने  और उस पर बने कई घोंसले बिखर गए से न जाने कितने ही पक्षियों की सड़क पर गिरने से मौत हो जाने का एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख कर आपका दिल भी एक पल के लिए पसीज जाने वाला है।
आपको बता दें कि इस वीडियो आईएफएस अधिकारी प्रवीण कसवान ने सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया है। आईएफएस अधिकारी प्रवीण अक्सर प्रकृति से जुडी वीडियो और पोस्ट साझा करते रहते है। उनके द्वारा शेयर किया वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। अभी तक इस वायरल वीडियो को  2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका हैं। दरअसल ये वीडियो किस इलाके का है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। आईएफएस अधिकारी  ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "सबको एक घर चाहिए। हम कितने निर्दयी हो सकते है? किसी अज्ञात जगह का वीडियो"।
इंसान काट रहा पेड़, किसी की जान का मोल भी नहीं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 44 सेकंड के इस वीडियो में एक पेड़ को काटते दिखाया जा रहा है। हैरानी भरा तो ये कि वहां मौजूद लोगों को दिख रहा था कि कटने वाले पेड़ पर सैकड़ों पक्षी आराम कर रहे हैं। यही नहीं कई पक्षियों के घोंसले तक पेड़ पर बने हैं। एक सेकंड में पेड़ गिरता है और सैकड़ों पक्षियों की जानें चली जाती है। वीडियो के अंत में जमीन में मरे पक्षियों को दिखाया जाता है।