अगर आप भी चलाते हैं गाड़ी, तो जान ले व्हीकल इंश्योरेंस से जुड़ा ये नया नियम
By Loktej
On
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर इंश्योरेंस के प्रीमियम बढ़ने की जानकारी दी
किसी न किसी रूप में मंहगाई की मार झेल रही आम जनता पर एक और वार हुआ हैं। अब अगले महीने से कार और बाइक खरीदना महंगा हो जाएगा। इसकी वजह इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ना है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर इसकी घोषणा की है। 1 जून 2022 से कार बीमा दरों में वृद्धि होगी, यानी मोटर बीमा प्रीमियम में वृद्धि होगी। केंद्र सरकार ने बुधवार को थर्ड पार्टी मोटर व्हीकल इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम दरों में बढ़ोतरी की। अब आपको कार के इंजन के हिसाब से ज्यादा प्रीमियम देना होगा।
आपको बता दें कि इस बार यह घोषणा भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण के बजाय मंत्रालय की ओर से की गई है। नोटिफिकेश के अनुसार, विभिन्न श्रेणियों के वाहनों में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी की जाएगी। इंश्योरेंस प्रीमियम में 6 फीसदी से लेकर 17 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने वाली है। सड़क और परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि मोटर बीमा प्रीमियम में आखिरी बदलाव 2019-20 में किया गया था। कोरोना महामारी के दौरान कोई बदलाव नहीं किया गया। अब अलग-अलग इंजन क्षमता के हिसाब से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की दरें बढ़ाई जा रही हैं। नई प्रीमियम दरें 1 जून से लागू होंगी।
अधिसूचना के अनुसार 1000 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम 2094 तय किया गया है। 2019-20 में यह राशि 2072 रुपये थी। इसी तरह 1000 सीसी से 1500 सीसी तक के वाहनों पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम 3221 रुपये से बढ़ाकर 3416 रुपये कर दिया गया है। हालांकि, 1500 सीसी से अधिक के वाहनों के लिए तृतीय पक्ष बीमा प्रीमियम में मामूली वृद्धि हुई है। दो साल पहले यह 7890 रुपये था लेकिन अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 7897 रुपये कर दिया है। वहीं 1000 cc कारों के लिए न्यूनतम तीन साल का एकमुश्त प्रीमियम अब 6521 पर सेट किया गया है, जबकि 1,000 cc से 1,500 cc रेंज के वाहनों के लिए तीन साल का एकमुश्त प्रीमियम अब 10,640 होगा। इसके अलावा 1,500 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले वाहनों को अब तीन साल के लिए न्यूनतम 24,596 रुपये का एकमुश्त प्रीमियम देना होगा।
वहीं बाइक की बात करें तो इसके लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम शुल्क भी बदल जाएगा। 1 जून से 150cc से 350cc तक की बाइक का प्रीमियम 1366 होगा, जबकि 350cc से अधिक क्षमता वाले इंजन के लिए प्रीमियम अब 2804 होगा। साथ ही 75 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली बाइक के लिए पांच साल का सिंगल प्रीमियम 2901 निर्धारित किया गया है, जबकि 75 सीसी से 150 सीसी के बीच की बाइक के लिए पांच साल का सिंगल प्रीमियम अब 3851 होगा। इसी तरह 150 सीसी से अधिक और 350 सीसी से कम क्षमता वाले दोपहिया वाहनों को अब 7,365 रुपये का प्रीमियम देना होगा, जबकि 350 सीसी से अधिक की मोटरसाइकिल पर 15,117 रुपये का शुल्क लगेगा।
सरकार ने निजी ई-कारों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम भी तय किया है। अब 30 किलोवाट तक की क्षमता वाली ई-कार के लिए तीन साल का प्रीमियम 5543 रुपये होगा। इसी तरह 30 kW और 65 kW के बीच की ई-कारों के लिए 9044 रुपये का तीन साल का प्रीमियम लिया जाएगा। 65 किलोवाट से अधिक क्षमता वाली इलेक्ट्रिक कारों के लिए तीन साल का प्रीमियम अब 20,907 रुपये तय किया गया है। 3 किलोवाट क्षमता वाले ई-स्कूटर के लिए 2466 का पांच वर्षीय एकल प्रीमियम निर्धारित किया गया है, जबकि 3 किलोवाट से 7 किलोवाट की क्षमता वाले ई-स्कूटर के लिए 3273 प्रीमियम लिया जाएगा। इसके अलावा 7 kW से 16 kW की क्षमता वाले दोपहिया वाहनों से पांच साल के लिए 6260 रुपये जबकि 6 kW और उससे अधिक की क्षमता वाले वाहनों को 12,849 रुपये का प्रीमियम देना होगा। 1366, जबकि 350 सीसी से अधिक इंजन के लिए प्रीमियम अब 2804 होगा। सरकार ने निजी ई-कारों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम भी तय किया है। अब 30 किलोवाट तक की क्षमता वाली ई-कार के लिए तीन साल का प्रीमियम 5543 रुपये होगा। इसी तरह 30 kW और 65 kW के बीच की ई-कारों के लिए 9044 रुपये का तीन साल का प्रीमियम लिया जाएगा। 65 किलोवाट से अधिक क्षमता वाली इलेक्ट्रिक कारों के लिए तीन साल का प्रीमियम अब 20,907 रुपये तय किया गया है। 3 किलोवाट क्षमता वाले ई-स्कूटर के लिए 2466 का पांच वर्षीय एकल प्रीमियम निर्धारित किया गया है, जबकि 3 किलोवाट से 7 किलोवाट की क्षमता वाले ई-स्कूटर के लिए 3273 प्रीमियम लिया जाएगा। इसके अलावा 7 kW से 16 kW की क्षमता वाले दोपहिया वाहनों से पांच साल के लिए 6260 रुपये जबकि 6 kW और उससे अधिक की क्षमता वाले वाहनों को 12,849 रुपये का प्रीमियम देना होगा।
Tags: Feature