नींबू के बाद अब हरी मिर्ची की बारी!

नींबू के बाद अब हरी मिर्ची की बारी!

इस साल देश की विभिन्न मंडियों में नींबू कीमत आसमान छू रही है। मंडियों में नींबू की कीमत प्रति किलो 200 से 300 रुपए किलो तक पहुंच गई है। ऐसे में समाचार है कि नींबू के बाद अब हरी मिर्च की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है। पिछले साल दिसंबर में जहां हरी मिर्च 20 से 40 रुपए किलो के बीच चल रही थी, वहीं अब यह कीमत 60 से 80 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच चुकी है। कई शहरों में तो यह कीमत 100 रुपए तक भी पहुंच चुकी हैं।
महंगाई से जूझ रहे ग्राहकों के लिए कीमत में हुई इस वृद्धि के मिर्च की तिखाश और भी बढ़ा दी है। हालांकि क्योंकि मिर्च एक जरूरी मसाला है, उसके बिना हर रसोई अधूरी ही रहती है। ऐसे में हर नागरिक पर इसका असर हो रहा है। 
बता दें कि मिर्च की खेती लाभ की दृष्टि से भी किसानों को काफी रास आती है। साल 2002 के 10,69,000 टन उत्पादन बढ़कर अब 20,92,000 टन हो चुका है। इसके बावजूद यदि मिर्च की कीमतों में इजाफा हो रहा है, उसके पीछे का कारण है थ्रिप्स अटैक। इसके कारण इस साल करीब 9 लाख एकड़ मिर्च के खेत नष्ट हो गए है। बेमौसम बारिश के कारण भी इसकी फसल उत्पादकता में कमी आई है। ईंधन की बढ़ती कीमतें भी इसके पीछे जिम्मेदार है।
Tags: Feature