कल 31 मार्च के पहले पूरे कर लें ये 10 काम

कल 31 मार्च के पहले पूरे कर लें ये 10 काम

वित्तीय वर्ष पूर्ण होने के पहले खतम कर लीजिये ये जरूरी काम वरना हो सकता है नुकसान

कल 31 मार्च यानि की वित्तीय कैलेंडर का आखिरी दिन है। ऐसे में कई ऐसे काम है जो आपको कल के पहले ही पूर्ण कर लेने चाहिए। खास तौर पर बेकिंग और निवेश संबंधी कई काम होते है, जो यदि आप 31 मार्च के पहले पूर्ण नहीं कर पाते है तो आपको बड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइये आज हम आपको बटने जा रहे है 10 ऐसे जरूरी काम जो आपको 31 मार्च के पहले पूर्ण कर लेने चाहिए।
-> कल दिन खतम होने के पहले ही आपको अपने आधार कार्ड को पान कार्ड से लिंक करवा लेना चाहिए।
-> यदि आपका रिटर्न फाइलिंग का काम करने के काम बाकी है तो लेट या रिवाइज़ फाइलिंग कर लिजीए।
-> स्टॉक्स तथा इक्विटी फंड में से प्रॉफ़िट बुक कर लिजीए। 
-> इन्कमटेक्स में छूट हासिल करने के लिए सही जगह पर निवेश की योजना बना लिजीए।
-> बेंक और डिमेट अकाउंट का केवाईसी अपडेट करवा लिजीए। 
-> पीपीएफ़, एनपीएस और सुकन्या अकाउंट में यदि मिनिमम अमाउंट नहीं है तो उसे करवा लिजीए।
-> यदि छोटी-छोटी बचत योजनाओं के साथ आपका अकाउंट लिंक नहीं है तो उसे लिंक करवा लिजीए।
-> पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी कंप्लीट करवा लिजीए।
-> नई नौकरी शुरू करने के मामले में नई कंपनी को अपनी टीडीएस की जानकारी दे। इसके लिए फॉर्म 12बी का इस्तेमाल करे।
-> यदि आप पहली बार घर खरीदने की योजना बना रहे है तो प्रधानमंत्री आवास योजना में अप्लाई जरूर करे।
Tags: Feature