जल्द ही बड़े परदे पर होने वाली ‘भारतीय सुपर हीरो’ की वापसी, सोनी पिक्चर्स इंडिया ने पोस्ट किया ‘शक्तिमान’ का अनाउंसमेंट टीजर

जल्द ही बड़े परदे पर होने वाली ‘भारतीय सुपर हीरो’ की वापसी, सोनी पिक्चर्स इंडिया ने पोस्ट किया ‘शक्तिमान’ का अनाउंसमेंट टीजर

भारत का पहला सुपर हीरो ‘शक्तिमान’ बन बच्चों और बड़ों के चहेते बन गये थे मुकेश खन्ना, पहले भी मुकेश ने कही थी बड़े परदे पर आने की बात

आज के अधिकांश युवा अपने बचपन में एक चीज के दीवाने रहे होंगे जिसका नाम है “शक्तिमान”। 90 के दशक में बच्चा ही क्या बड़े भी शक्तिमान के चाहने वाले थे। जब भी शक्तिमान टीवी पर आता लोग सारा काम धाम छोड़कर टीवी के सामने जम जाते। इस देसी सुपरहीरो 'शक्तिमान' का किरदार मुकेश खन्ना ने निभाया था। ‘शक्तिमान’ टीवी शो के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से एक है। इसकी चर्चा आजतक होती है। अब इस आइकॉनिक किरदार को लेकर एक बड़ी घोषणा हुई है। देसी सुपरहीरो 'शक्तिमान' को बड़े पर्दे पर देखना का भारतीय दर्शक बीते कई सालों से इंतजार कर रहे हैं। बीते कुछ वक्त में शक्तिमान फिल्म को लेकर कई खबरें सामने आईं, लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया, लेकिन अब सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स ने फैन्स को एक बड़ा तोहफा दिया है।
आपको बता दें कि सोनी पिक्चर्स इंडिया ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में अपकमिंग फिल्म शक्तिमान की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं। इस प्रोमो में मुकेश खन्ना के दोनों किरदारों की झलक देखने को मिल रहा है। देखकर ये साफ समझ आ रहा है कि मुकेश खन्ना स्टारर शक्तिमान टीवी शो की तरह ही इस फिल्म में भी शक्तिमान एक पत्रकार के किरदार में नजर आएगा। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया फिल्म के अनाउंसमेंट टीजर को शेयर करते हुए बताया कि मुकेश खन्ना के साथ मिलकर सोनी पिक्चर्स इस प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहा है। फिलहाल शक्तिमान का किरदार कौन निभाएगा इसकी कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है पर ऐसा बताया जा रहा है कि कोई बड़ा नाम ही शक्तिमान का किरदार निभाएगा।
(Photo Credit: youtube.com)
टीज़र की बात करें तो ‘शक्तिमान’ के अनाउंसमेंट टीजर की तो शुरुआत में धरती के उपर एक उल्कापिंड और फिर मुंबई के ऊपर छाए घने बादल और कड़कती बिजली को दिखाई दे रहा है। इसके बाद अगले पल आइकोनिक किरदार गंगाधर का  कैमरा हवा में उड़ता हुआ दिख रहा है जिसके लेंस पर शक्तिमान का लोगो बना हुआ है। उसके बाद ‘शक्तिमान’ का यूनिफॉर्म पहने एक शख्स दिखता है, लेकिन उसका चेहरा रिवील नहीं किया जाता है। इसमें ‘शक्तिमान’ को लोगों का हीरो, सुपरहीरो बताया गया है।
तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर ‘शक्तिमान’ का अनाउंसमेंट टीजर शेयर करते हुए लिखा, “बिग अनाउंसमेंटः सोनी पिक्चर्स आइकॉनिक ‘शक्तिमान’ को बड़े पर्दे पर ला रहा है। इस बार शक्तिमान को सिनेमाघरों के लिए बना जाएगा। यह एक ट्राइलॉजी होगी। देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार इसक किरदार को निभाएगा। एक बड़ा डायरेक्टर इसे डायरेक्ट करेंगे।” इसके बाद तरण आदर्श ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स ने पॉपुलर सुपरहीरो शो ‘शक्तिमान’ फिल्म के एडेप्शन राइट को खरीद लिए हैं। सोनी, ब्रेविंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड (एक-फिल्म जर्नलिस्ट प्रशांत सिंह और मधुर्य विनय) और एक्टर-प्रोड्यूसर मुकेश खन्ना के भीष्म इंटरनेशनल के साथ इसका पार्टनर बना है।”
गौरतलब है कि साल 1997 से 2000 तक के बीच दूरदर्शन पर शक्तिमान का प्रसारण हुआ करता था। महाभारत में भीष्म पितामहः का रोल निभाने वाले मुकेश खन्ना शक्तिमान का किरदार निभाते दिखे थे। शक्तिमान के अलावा मुकेश खन्ना पंडित विद्याधर मायाधर ओमकारनाथ शास्त्री जी का भी किरदार निभाते थे, जो एक पत्रकार था। इसके साथ ही शो में वैष्णव महंत, ने गीता विश्वास का किरदार और सुरेंद्र पाल ने तमराज किलविश का किरदार निभाया था।
Tags: