गणतंत्र दिवस : आईटीबीपी ने 15 हजार फीट की ऊंचाई और माइनस 35 डिग्री तापमान में भी मनाया पर्व

गणतंत्र दिवस : आईटीबीपी ने 15 हजार फीट की ऊंचाई और माइनस 35 डिग्री तापमान में भी मनाया पर्व

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने भी उत्तराखंड के औली में 11,000 फीट की ऊंचाई पर माइनस 20 डिग्री सेल्सियस में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया

आज भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इन दिनों पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन यह हमारे देश के जवानों का हौसला नहीं तोड़ सकी है। लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों पर तैनात इंडो-तिबतन बॉर्डर पुलिस(आईटीबीपी) के जवानों ने 15 हजार फीट की ऊंचाई और माइनस 35 डिग्री तापमान में लद्दाख में तिरंगा लहराते हुए देश को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
बता दें कि भारत-चीन सीमा पर तैनात इंडो-तिब्बतन सीमा पुलिस के 18 जवान शौर्य व पराक्रम के लिए गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुरस्कृत किए गए। इनमें से तीन जवानों को पीएमजी, विशिष्ट सेवा के लिए तीन जवान को राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 12 जवान पुलिस पदक पुरस्कार से सम्मानित हुए।
इसके अलावा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस 'हिमवीर' ने उत्तराखंड के औली में 11,000 फीट की ऊंचाई पर माइनस 20 डिग्री सेल्सियस में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया।