क्या आपकी बाइक भी नहीं दे रही है माइलेज, अपनाएं यह आसान तरीके

क्या आपकी बाइक भी नहीं दे रही है माइलेज, अपनाएं यह आसान तरीके

गाड़ी चलाते वक्त यह सामान्य ट्रिक्स बढ़ा सकती है गाड़ी ककी माइलेज

देश भर में पेट्रोल की कीमतें काफी बढ़ गई है। बढ़ती हुई कीमतों के कारण लोगों की जेब पर भी काफी असर पड़ रही है। कई लोग तो इलेक्ट्रिक वाहनों की और भी मूड चुके है। हालांकि देशभर में अभी भी योग्य चार्जिंग की सुविधा नहीं हुई है, इसके चलते अभी भी लोग पेट्रोल से चलने वाली गाडियाँ चलाने पर ही मजबूर है। ऐसे में यदि आपकी गाड़ी अच्छा माइलेज नहीं दे रही है तो आपको लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पर आज हम आपको कुछ तकनीक के बारे में बताने जा रहे है, जिसका इस्तेमाल कर आप भी अपनी गाड़ी की माइलेज बढ़ा पाएंगे।
समय-समय पर करवाएँ गाड़ी की सर्विस :
बाइक की सरिव्स करवाते रहने से उसकी माइलेज में काफी फर्क आता है। बाइक के इंजिन और गियरबॉक्स को नियमित समय पर ल्यूब्रिकेशन की जरूरत होती है। सर्विस करवाने के कारण उसमें उचित मात्रा में ल्यूब्रिकेशन बना रहता है। जिससे की गाड़ी की माइलेज सही बनती है। 
टायर प्रेशर का रखें ध्यान :
टायर का प्रेशर इंजिन पर पड़ने वाले लोड पर काफी असर करता है। यदि टायर का प्रेशर उचित मात्रा में होगा तो बाइक को चलाने के लिए अधिक ज़ोर नहीं देना पड़ेगा। ऐसे में बाइक पर अधिक लोड ना आने के कारण बाइक की माइलेज निश्चित तौर पर बढ़ जाएगी। 
सिग्नल पर गाड़ी बंद करे :
सिग्नल पर गाड़ी बंद करने से काफी मात्रा में पेट्रोल की बचत की जा सकती है। जब कभी भी ट्राफिक पर समय 15 सेकंड से अधिक हो तो गाड़ी बंद केआर देना हितावाह है। ऐसा करने से आप गाड़ी की माइलेज आसानी से बढ़ा सकते है।
जरूरत होने पर ही दबाएँ क्लच : 
गाड़ी चलाते वक्त बिना काम के क्लच का इस्तेमाल ना करने पर बाइक की माइलेज में इजाफा देखा जा सकता है। यदि आप भी बिना किसी काम के बीच-बीच में क्लच दबाते रहते है तो इससे बाइक की माइलेज कम होगी। इसलिए जरूरी है की अच्छी माइलेज लेने के लिए क्लच का इस्तेमाल जरूरत के अनुसार ही करें।
योग्य गियर का इस्तेमाल :
यदि आप सही गति से सही गियर में बाइक चलाते हैं, तो इंजन पर अधिक दबाव नहीं पड़ेगा और माइलेज भी अच्छा रहेगा। साथ ही एक स्पीड में बाइक चलाने से माइलेज बढ़ जाता है जब आप इसे सही गियर पोजीशन में रखते हैं। अच्छा माइलेज बनाए रखने के लिए बाइक को उचित गियर में रखें।
जीपीएस और ट्राफिक अलर्ट का सही इस्तेमाल :
यदि आप किसी भी जगह जाने के लिए GPS का उपयोग करते हैं, तो Google आपको सही और सबसे छोटे मार्ग पर ले जाएगा। ऐसे में बाइक का माइलेज स्वाभाविक रूप से बढ़ जाता है। इसके अलावा ट्रैफिक अलर्ट से आप आगे ट्रैफिक जाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और मानचित्र पर मार्ग बदल सकते हैं। न केवल आप ट्रैफिक से बच सकते हैं बल्कि पेट्रोल भी बचा सकते हैं।
Tags: Feature