सिक्यूरिटी ने प्लेन में ले जाने से किया मना तो महिलाओं ने लाइन में खड़े सभी लोगों को मुफ्त में पिला दी वोड़का
By Loktej
On
सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक और वीडियो आजकल काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक एयरपोर्ट पर महिलाओं का एक झुंड वोडका के जाम ले रहा है। दरअसल हुआ यह कि अमेरिका के फ्लॉरिडा से मायामी जा रही महिलाओं को यह नहीं पता था कि एयरपोर्ट में 100 एमएल तक ही आल्कोहोल ले जाने की इजाजत है।
महिलाओं के पास वोडका की दो बोतल थी, ऐसे में चेक-इन गेट पर खड़े सिक्यूरिटी ने उन्हें वह बोतल अंदर ले जाने से मना कर दिया। जिसके चलते उन्होंने लाइन में खड़े सभी यात्रियों को भी वोडका के जाम मारने के लिए कहा। कुछ ही घंटों में फोटो को करोड़ों की संख्या में लोगों ने देख लिया था और कई तरह के प्रतिभाव व्यक्त किए थे। कई यूजर्स ने महिलाओं को हीरो बताया था तो कई लोगों ने खुद के वहाँ ना होने पर अफसोस व्यक्त किया था।
Tags: Feature