व्हाट्सएप के इस फीचर का इस्तेमाल करने पर मिलेगा कैशबेक

आज दुनिया में शायद ही ऐसा कोई होगा जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करता होगा। ऐसे में व्हाट्सएप जो नया फीचर लाने जा रहा है उससे हर किसी को फायदा होगा। कंपनी द्वारा पहले से ही भारत भर में UPI पेमेंट फीचर व्हाट्सएप पे शुरू कर दिया है। अब कंपनी द्वारा जल्द ही पेमेंट फीचर का इस्तेमाल करने वाले सभी ग्राहकों को केशबेक देने का विचार किया जा रहा है। कंपनी ने बताया की फिलहाल यह अपडेट टेस्टिंग में चल रहा है।
व्हाट्सएप के फीचर्स को ट्रेक करने वाली वैबसाइट Webbetainfo ने व्हाट्सएप के नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। इस बारे में Webbetainfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। जिसमें एक चेट विंडो के टॉप पर एक कैशबेक का बैनर दिखाई दे रहा है। इस बैनर में लिखा है की - "Get cashback on your next payment", इसी मैसेज के साथ एक गिफ्ट आइकन भी दिख रहा है।
Webbetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का यह नया फीचर कैशबेक नाम से रिलीज होगा। फिलहाल यह वर्जन बीटा यूजर्स के लिए भी रोलआउट नहीं हुआ है और ना ही यह स्पष्ट हुआ है की यह कैशबेक सभी को मिलेगा या मात्र पहली बार पेमेंट करने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा।
Tags: Feature