2.jpg)
शरीर में विटामिन D की कमी बढ़ा सकती है कोरोना से मृत्यु का खतरा, सर्वे में हुआ खुलासा
By Loktej
On
मेडिकल शेरिंग वैबसाइट पर इजराएल की यूनिवर्सिटी ने पब्लिश किया सर्वे
शरीर को सभी पोषक तत्वों की जरूरत एक समान होती है। किसी भी पोषक तत्व की अधिकता और या उसकी कमी भी शरीर के लिए सही नहीं है। ऐसे में इजराएल की बार-इलान यूनिवर्सिटी के एजरीएली फेकल्टी ऑफ मेडिसिन के विशेषज्ञों की माने तो शरीर में विटामिन डी का कम प्रमाण कोरोना वायरस की गंभीरता और उससे होने वाले मृत्यु के खतरे को बढ़ाता है।
यह सर्वे मेडिकल शेरिंग साइट MedRxiv पर पब्लिश हुआ था। जिसके अनुसार कोविद संक्रमित होने के पहले जिन लोगों में विटामिन डी का प्रमाण 20ng/ml या उससे कम था, ऐसे 26 लोगों की मौत हुई थी। जबकि विटामिन डी का अधिक प्रमाण हो ऐसे मात्र 3 लोगों की मौत हुई थी। इस संशोधन के साथ जुड़े हुये एंडोक्राइनोंलोजी और डायबिटिस के डिरेक्टर आमिर बेश्किन ने यह जानकारी दी थी। हालांकि मौत का कारण विटामिन डी की कमी ही है ऐसा कोई सबूत नहीं है। पर बेश्किन के अनुसार विटामिन डी कम हो ऐसे व्यक्तियों में मृत्यु के प्रमाण के अलावा रोग की गंभीरता भी काफी अधिक रही थी।
संशोधन से जुड़े हुये एमिल ड्रोर ने कहा कि सभी और खास करके बुजुर्गों को विटामिन डी की काफी जरूरत होती है। विशेषज्ञों के अनुसार, व्यक्ति को दिन में 1200 एमजी विटामिन डी लेना चाहिए। पर इसके लिए किसी भी तरह का सपलीमेंट लेने के पहले डॉक्टर का ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा आने वाले समय में कोरोना का ध्यान रखते हुये तो शरीर में विटामिन डी का सही प्रमाण होना काफी जरूरी है। उल्लेखनीय है की कोरोना की दूसरी लहर में कई लोग गंभीर बीमारियों में फंसे थे, जिसके चलते कई लोगों को डॉक्टर्स ने विटामिन डी भी दिया था।