उड़ते विमान से छलांग लगाकर दो पायलटों का प्लान था प्लेन की अदला-बदली करना, जानें क्या हुआ

उड़ते विमान से छलांग लगाकर दो पायलटों का प्लान था प्लेन की अदला-बदली करना, जानें क्या हुआ

कुछ लोगों को दुनिया से कुछ अलग कर दिखाने की चाह होती है। हालांकि इसके चलते कई बार भारी नुकसान भी हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ स्काईडाइवर ल्यूक एकिन्स और एंडी फारिंग्टन के साथ, जब दो कज़िन भाई ने स्काई डाईविंग करते हुये आकाश में ही प्लेन की अदला बदली करने की थी। हालांकि हैरान कर देने वाला यह स्टंट पूर्ण नहीं हुआ और विमान क्रेश हो गया था। 
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल जब दोनों एक निश्चित ऊंचाई तक पहुँच गए और उसके बाद अपने-अपने विमान से निकल कर अन्य विमान का कंट्रोल लेने जा रहे थे, तभी फारिंग्टन को जिस विमान में बैठना था, वह तेजी से नीचे जाने लगा और वह अपना स्टंट पूर्ण नहीं कर पाये। जिसके चलते उन्हें पेराशूट की मदद से नीचे उतरना पड़ा था। हालांकि उनके भाई एकिन्स अपना स्टंट पूर्ण करने में सफल रहे थे।
फरिंगटन के अनुसार, सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन उनकी योजना कामयाब नहीं हुई। योजना का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा दोनों को सुरक्षित रखना था। यूएस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक एकिन्स ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, "हम वापस जाएंगे और इस पर काम करेंगे।"