इस भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर अंतरराष्ट्रीय बाजार में धूम मचाने को तैयार

इस भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर अंतरराष्ट्रीय बाजार में धूम मचाने को तैयार

भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर काफी चर्चा है। सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प नजर आ रही है। इसी का नतीजा है कि पिछले दिनों प्रस्तुत किए गए बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर को लेकर दूरगामी घोषणाएं की गई हैं। इसी क्रम में आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी सेलीस्टियल इमोबिलिटी ने अपने उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारने के लिए कमर कस ली है। कंपनी ने मेक्सिको की ग्रुपो मार्वेलसा कंपनी के साथ अपने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की मार्केटिंग और वितरण के लिए करार किया है। दोनों कंपनियों के बीच में हुए समझौते के भाग स्वरूप सेलीस्टियल इमोबिलिटी मेक्सिको के मार्केट में आने वाले 3 वर्षों में 4000 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बेचेगी।
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में जहां स्कूटरों और कारों को लेकर उपभोक्ताओं में बड़ी चर्चा है, वहीं देखा जाए तो इलेक्ट्रिक व्हीकल किसानों को भी मदद रूप हो सकते हैं। सेलीस्टियल इमोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ सिद्धार्थ दुरैराज ने मैक्सिकन कंपनी के साथ हुए करार के संबंध में मीडिया को बताया है कि हमने निर्यात और बिक्री के अलावा ग्रुपो मार्वेलसा कंपनी के साथ रणनीतिक और अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग के संबंध में तालमेल साधा है। समझौते के बूते हम उत्तरी अमेरिका के इलेक्टिक ट्रेक्टर बाजार में भी कदम रख सकेंगे। भारत में बने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की इस तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में चहल कदमी एक पहली घटना होगी। इन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों का उपयोग कृषि के उपरांत एयरपोर्ट जीऐसी और मालवाहक परिवहन क्षेत्र में भी हो सकेगा। उन्होंने बताया कि मेक्सिको में कंपनी के पास 2500 डीलरशिप, 800 अधिकृत सेवा केंद्र और 35 वाहन इकाइयों का एक विशाल नेटवर्क है जो सेलीस्टियल इमोबिलिटी के प्रगति में सहायक होगा।