
टीसीएल ने अपने स्मार्ट टीवी की कीमतें घटाईं
By Loktej
On
कंपनी ने कहा कि अमेजन पर 23-29 मार्च के लिए टीसीएल डेज लाइव हो चुका है।
नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)| उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी टीसीएल ने मंगलवार को होली से पहले अमेजन पर तीन प्रमुख स्मार्ट टीवी की कीमतों में कमी की घोषणा की। कीमतों में कमी की इस घोषणा के साथ ही ग्राहकों को स्मार्ट टीवी 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल सकेगा। 4के यूएचडी टीवी पी715 दो साइज 55-इंच और 65-इंच वेरिएंट में क्रमश: 42,499 रुपये और 59,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं हाई एंड 4के क्यूएलईडी टीवी सी715 60,499 रुपये में उपलब्ध होगा।
कंपनी ने ये दिया बयान
कंपनी ने एक बयान में कहा कि तीसरा मॉडल पी715, जो एक 4के क्यूएलईडी टीवी है, दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसका 43-इंच और 55-इंच वेरिएंट क्रमश: 35,999 रुपये और 48,499 रुपये में मिलेगा। टीसीएल इंडिया के महाप्रबंधक माइक चेन ने एक बयान में कहा, "टीसीएल में हमारा विजन बाजार में नवीनतम इनोवेटिव तकनीकों का निर्माण करना और लाना है, जो नए युग के ग्राहकों की बदलती मनोरंजन जरूरतों को पूरा कर सकती है। हम भविष्य में इस तरह के और भी आकर्षक ऑफर जारी रखेंगे।"
ये हैं फिचर्स
सी715 एचडीआर 10 और एचआरडी 10 प्लस दोनों को डॉल्बी विजन के साथ सपोर्ट करता है, जो इसे कलर, कंट्रास्ट और ब्राइटनेस के मामले में बेहद पावरफुल बनाता है। यह अन्य प्रीमियम फीचर्स भी प्रदान करता है, जैसे कि ट्रू-टू-लाइफ इमेज और वीडियो के लिए क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी। पी715 मॉडल क्वांटम डॉट तकनीक, माइक्रो डिमिंग और हैंड्स फ्री वॉयस कंट्रोल प्रदान करता है। कंपनी ने कहा कि अमेजन पर 23-29 मार्च के लिए टीसीएल डेज लाइव हो चुका है।
Tags: