कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : साइकिलिस्ट मीनाक्षी हुई दुर्घटनाग्रस्त, स्क्रेच रन में टर्न लेते समय बिगड़ा संतुलन

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : साइकिलिस्ट मीनाक्षी हुई दुर्घटनाग्रस्त, स्क्रेच रन में टर्न लेते समय बिगड़ा संतुलन

दुर्घटना में मीनाक्षी को काफी चोट आई है और उन्हें ट्रैक से स्ट्रेचर पर उठाकर ले जाया गया था

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत देते हुए देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं। इस बीच भारतीय साइकिलिस्ट मीनाक्षी का ट्रैक पर एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में मीनाक्षी बुरी तरह घायल हो गई। मीनाक्षी को काफी चोट आई है और उन्हें ट्रैक से स्ट्रेचर पर उठाकर ले जाया गया।
आपको बता दें कि यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि मीनाक्षी नियंत्रण खोकर दूसरे ट्रैक पर जा गिरी थीं। साथ ही पीछे से आ रहीं न्यूजीलैंड की खिलाड़ी भी साइकिल सहित मीनाक्षी के बिल्कुल ऊपर से गिरते हुए आगे छिटक गई थीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिलाओं की 10 किलोमीटर की स्कैच रन में आपने दमखम दिखा रही मीनाक्षी एक टर्न लेते समय अपना संतुलन खो बैठी और फिसलकर गिर गईं। फिसलने के बाद वह ट्रैक से काफी आगे तक चली गई थीं और दूसरे ट्रैक में प्रवेश कर गई थीं। उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला कि तब तक न्यूजीलैंड की खिलाड़ी भी उनसे टकराकर बिल्कुल उनके ऊपर ही गिर गईं।
इंग्लैंड की लौरा केनी ने यह प्रतियोगिता जीती है और उन्हें गोल्ड मेडल मिला है। इस ट्रैक पर 2 दिन में यह दूसरी दुर्घटना हुई है।
Tags: Sports

Related Posts