.jpg)
विश्व के सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने रोनाल्डो
By Loktej
On
फुटबॉल जगत में जाने माने खिलाड़ी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो दुनिया में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए है। प्रिमियर लीग में शनिवार कि रात को टोटेनहम के खिलाफ खेलते हुये मांचेस्टर यूनाइटेड के इस खिलाड़ी ने यह अभूतपूर्व सिद्धि हासिल कि थी। इस मैच में रोनाल्डो ने तीन शानदार गोल किए थे। जिसके बाद उनके कुल गोल कि संख्या 807 गोल हो गई थी। इसके पहले यह रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के महान खिलाड़ी जोसेफ बाइकन के नाम पर था। हालांकि अब यह रिकॉर्ड भी रोनाल्डो के नाम हो गया है।
अपने 37 साल और 35 दिन कि उम्र में रोनाल्डो ने यह रिकॉर्ड हासिल किया है। इसके अलावा इसी मैच में रोनाल्डो ने अपने क्लब करियर कि 49वीं हैट्रिक लगाई थी। इसके पहले साल 2003 में टेंडी शेरिंधम ने 37 साल और 146 दिनों में यह सिद्धि हासिल कि थी।
बता दें कि यह तीसरा मौका है जब रोनाल्डो ने सबसे अधिक गोल का रिकॉर्ड तोड़ा है। क्योंकि पूर्व रिकॉर्ड होल्डर बाइकन ने अपने करियर में असलियत में कितने गोल किए है। वह कोई जानता ही नहीं। चेक फुटबॉल रिपब्लिक के अनुसार अपनी मौत के पहले बाइकन ने 815 गोल किए थे।
Tags: Sports
Related Posts
.jpg)