ओलंपिक (हॉकी) : ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

ओलंपिक (हॉकी) : ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और हार्दिक सिंह ने किए गोल, विश्व चैम्पियन बेल्जियम से होगा मुक़ाबला

टोक्यो, 1 अगस्त (आईएएनएस)| भारत की पुरुष हॉकी टीम रविवार को ओई हॉकी स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मुकाबले मेंब्रिटेन को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत के लिए दिलप्रीत सिंह ने सातवें, गुरजंत सिंह ने 16वें और हार्दिक सिंह ने 57वें मिनट में गोल किया। ब्रिटेन के लिए एकमात्र गोल सैमुएल वार्ड ने 45वें मिनट में किया।
सेमीफाइनल में भारत का सामना विश्व चैम्पियन बेल्जियम से होगा, जिसने तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में स्पेन को 3-1 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया और जर्मनी की टीमें भिड़ेंगी। जर्मनी ने जहां दिन के पहले मुकाबले में ओलंपिक चैम्पियन अर्जेटीना को 3-1 से हराया वहीं आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को पेनाल्टी शूटआउट के बाद 3-0 से हराया।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)
Tags: Sports