टोक्यो ओलंपिक : रविवार को 2 फ़ुटबोलर पाये गए कोरोना पोजिटिव, पूरी टीम को किया गया क्वारंटाइन

टोक्यो ओलंपिक : रविवार को 2 फ़ुटबोलर पाये गए कोरोना पोजिटिव, पूरी टीम को किया गया क्वारंटाइन

शहर में घोषित किया गया है स्टेट ऑफ इमरजेंसी, लगातार चौथे दिन शहर में पाये गए हजार मामले

टोक्यो, 18 जुलाई (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका के फुटबॉलर थाबिसो मोनियाने और कामोहेलो माहलात्सी ओलंपिक खेल गांव के भीतर रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका टीम के वीडियो विशलेषक मारियो माशा टोक्यो पहुंचने पर एयरपोर्ट में ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। टीम के अन्य सदस्य क्वारंटीन में है और टेस्ट के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत 22 जुलाई से जापान के खिलाफ मुकाबले से करेगा। टीम मैनेजर जोलिसी सिबाम ने द गार्जियन ने कहा, "हमारे कैंप में कोरोना के तीन मामले आए हैं जिसमें दो खिलाड़ी और एक अधिकारी शामिल है। यहां रोजाना स्क्रीनिंग हो रही है। माशा और मोनियाने को तेज बुधार है और उनका लार का टेस्ट पॉजिटिव है जिसके बाद इनका नेजल टेस्ट किया है और वो भी कोरोना पॉजिटिव आया।" सिबाम ने बताया कि टीम तब तक क्वारंटीन में रहेगी जब तक उसे ट्रेनिंग करने की मंजूरी नहीं मिल जाए। टोक्यो में कोरोना के कारण स्टेट ऑफ इमरजेंसी लगी हुई है और यहां लगातार चौथे दिन कोरोना के 1000 नए मामले सामने आए हैं।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)
Tags: Sports