सरोगेसी के जरिये जुड़वां बच्चों की माता बनी प्रीति जिंटा
By Loktej
On
जय और जिया रखा दोनों बच्चों का नाम, डॉक्टर, नर्स और सरोगेट को किया धन्यवाद
मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री प्रीति जिंटा गुडइनफ और उनके पति जीन गुडइनफ जुड़वां बच्चों के माता-पिता बन गए हैं और उन्होंने उनका नाम जय और जिया रखा है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर जीन के साथ अपनी एक तस्वीर के साथ माता पिता बनने की खुशी फैंस के सांझा की।
इंस्टाग्राम पर छवि के साथ, प्रीति ने लिखा कि सभी को नमस्कार, मैं आज आप सभी के साथ अपनी एक खुशी साझा करना चाहती हूं। जीन और मैं बहुत खुश हैं। हम सरोगेसी द्वारा हुए अपने जुड़वा बच्चों का स्वागत किया है। हमारे परिवार में जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ शामिल हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम अपने जीवन में इस नए चरण को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे सरोगेट को दिल से धन्यवाद। अभिनेत्री वर्तमान में पति जीन गुडइनफ के साथ लॉस एंजिल्स में रहती है, जिनसे उन्होंने 29 फरवरी, 2016 को शादी की थी।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)
Tags: Bollywood