आर्थर रोड जेल में हुई आर्यन खान की काउन्सेलिंग, समाज का अच्छा नागरिक बनने का दिया वचन

आर्थर रोड जेल में हुई आर्यन खान की काउन्सेलिंग, समाज का अच्छा नागरिक बनने का दिया वचन

समाज के गरीब वर्ग के लोगों के लिए काम करने की इच्छा व्यक्त की - एनसीबी अधिकारियों ने बताया

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले कई दिनों से क्रूज ड्रग्स मामले में आर्थर रोड जेल में है। ड्रग्स केस में हिरासत में लिए गए आर्यन खान का कई समाज सेवी संस्थाओं द्वारा और एनसीबी द्वारा काउन्सेलिंग किया जा रहा है। काउन्सेलिंग के दौरान आर्यन खान ने भी काफी अच्छा प्रतिभाव देते हुये सभी की बात सुनी और आगे से कभी भी ड्रग्स का सेवन ना करने का प्रण लिया। 
ड्रग्स केस में फंसे सभी लोगों की एनजीओ के कर्मचारियों तथा एनसीबी के अधिकारियों द्वारा काउन्सेलिंग की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काउन्सेलिंग के दौरान आर्यन खान ने काफी सहयोग किया और आगे की जिंदगी में कभी भी ड्रग्स को ना छूने की कसम खाई और साथ ही देश के एक जिम्मेदार नागरिक बनने का वादा किया। आर्यन खान के साथ-साथ अन्य सात लोगों की भी काउन्सेलिंग की जा रही है। 
बता दें कि ड्रग्स के आरोपियों की काउन्सेलिंग करना एनसीबी की कार्यवाही का ही एक हिस्सा होता है। काउन्सेलिंग के दौरान आर्यन खान ने काफी अच्छा प्रतिभाव दिया था। आर्यन अब खुद ड्रग्स से दूर रहना चाहते हैं और समाज के गरीब वर्ग के लोगों के लिए कुछ काम करना चाहते हैं।

Tags: Bollywood