
अभिनेत्री-लेखिका सुखमनी सदाना अपने आगामी ओटीटी शो को लेकर उत्साहित
By Loktej
On
नई दिल्ली, (आईएएनएस)| अभिनेत्री सुखमनी सदाना अक्टूबर में दो ओटीटी शो में नजर आएंगी। 'तांडव' और 'मनमर्जियां' की एक्ट्रेस दो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'अपहरण 2' और 'दोज प्राइसी ठाकुर गर्ल्स' में नजर आएंगी। आईएएनएस के साथ एक स्पष्ट बातचीत में, सुखमनी ने दो शो के बारे में अपनी बात साझा की।
सुखमनी, एक लेखक भी हैं और कुणाल कोहली, अनिरुद्ध रॉय चौधरी, एंडेमोल, बालाजी और नेटफ्लिक्स के लिए फिल्में लिख चुकी हैं। उन्होंने कहा, "मैं इन दो सीरीज के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने 2021 के सभी शो के लिए बहुत मेहनत की है। "
उन्होंने आगे कहा, "उनमें दो बिल्कुल विपरीत किरदार निभाना, इन किरदारों को निभाते हुए अक्सर भावनात्मक तूफान से गुजरना पड़ता है। यह मजेदार है कि दोनों एक ही महीने में कैसे रिलीज हो रहे हैं। इसलिए, मैं आने वाले महीने का इंतजार कर रही हूं।" सुखमनी 'सेक्रेड गेम्स', 'हार्ट ब्रेक होटल', 'परछाई' और 'शॉर्ट स्टोरीज बाय रस्किन बॉन्ड' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं।
Tags: Bollywood