आज होगा मशहूर वेब सीरीज 'मनी हेस्ट' का प्रिमियर, तीन भाषाओं में होगी उपलब्ध

आज होगा मशहूर वेब सीरीज 'मनी हेस्ट' का प्रिमियर, तीन भाषाओं में होगी उपलब्ध

दुनिया भर में काफी मशहूर वेब सीरीज 'मनी हेस्ट' के आखिरी सीजन का आज से प्रिमियर शुरू हो रहा है। आखिर सीजन को दो भाग में विभाजित कर के रिलीज किया जा रहा है, जिसमें पहले पाँच एपिसोड के बाद अंतिम पाँच एपिसोड दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में पेश होंगे। पांचों एपिसोड को हिन्दी, तमिल और तेलुगू तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
मनी हेस्ट मूल रूप से स्पेनिश सीरीज 'La Casa de Papel' का विस्तारित स्वरूप है। इसे साल 2017 में एंटीना 3 नेटवर्क पर से 15 एपिसोड से प्रसारित किया गया था। इसके बाद नेटफ्लिक्स ने इसके सारे राइट्स खरीद लिए थे। सीरीज को री-एडिट कर नेटफ्लिक्स ने पहले सीजन में 13 और दूसरे सीजन में 9 एपिसोड लॉन्च किया। जिसे काफी सफलता मिली। सीरीज की सफलता को देखकर उसे आगे की सीजन के लिए भी रिन्यू किया गया। 
लोकडाउन के दौरान इस सीरीज ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा था। सीरीज की सफलता ने नेटफ्लिक्स के सबस्क्राइबर्स बढ़ाने में काफी बड़ा योगदान दिया था। सीरीज की कहानी का केंन्द्र बिन्दु प्रोफेसर और उनकी टीम द्वारा की गई बैंक चोरी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है।
Tags: Hollywood

Related Posts