जन्मदिन के मौके पर ही मिली आत्माराम को धमकी, जानें पूरी हकीकत

जन्मदिन के मौके पर ही मिली आत्माराम को धमकी, जानें पूरी हकीकत

लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम तुकाराम भिड़े की भूमिका निभाने वाले अभिनेता मंदार चंदवाडकर ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। हालांकि जन्मदिन के मौके पर ही मंदार को जान से आरने की धमकी मिली है। यही नहीं अभिनेता को धमकी देने वाला और कोई नहीं उनकी बेस्ट फ्रेंड जेनिफर ही है। 
दरअसल जेनिफर ने अपने बेस्ट फ्रेंड के जन्मदिन के मौके पर अभिनेता को बधाई देने के लिए दोनों की साथ में तस्वीरे पोस्ट की थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट ई गई इन तस्वीरों को फैंस ने काफी पसंद किया था। इसमें से एक तस्वीर में उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी दिया है। जेनिफर ने बर्थडे पर मंदार के साथ अपनी कई फोटोज शेयर करते हुये लिखा- हैप्पी बर्थडे टू माय बेस्ट फ्रेंड मंदार चंदवाडकर। एक बहुत ही शानदार अभिनेता और एक अद्भुत गायक। ईश्वर आपको स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें। मैं आपकी पंचलाइन सुनने के लिए हमेशा उत्सुक रहता हूं। मुझे आपकी हाजिर जवाबी भी बहुत पसंद है। 
आगे जेनिफर ने लिखा- मेरे आशीर्वाद से ऐसे ही पंच मारते रहो। बस किसी को लाइन में मत मारो। इस प्रकार यह मेरी पंचलाइन है। आप हमेशा सकारात्मक, जानकार, केंद्रित और मददगार होते हैं। भगवान आपका भला करे। पार्टी अभी बाकी है मेरे दोस्त... नहीं मिली तो.......। जेनिफर ने इसके बाद कई तरह के बकरी की इमोजी डाली थी, जिसका अर्थ था कि यदि मंदार उन्हें पार्टी नहीं दी तो वह उनको हलाल कर देगी।