इंटरनेट पर छाया सनाया कपूर का ये वीडियो, बेले डांस से जीता अपने प्रशंसकों का दिल
By Loktej
On
जल्द ही धर्मा बेनर के तले बॉलीवुड में एंट्री करने वाली है सनाया
संजय कपूर और माहिप कपूर के बेटी और जल्द ही करण जौहर की धर्मा प्रोडकशन के जरिये बॉलीवुड में अपना डेब्यूट करने जा रही सनाया कपूर का एक वीडियो आज कल इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। फिल्मों में आने के पहले ही सनाया कपूर ने इंटरनेट पर कब्जा कर लिया है। अपने ग्लेमरस तस्वीरे, शानदार डांस वीडियो के माध्यम से सनाया अपने प्रशंसको का दिल जीतने में सफल साबित हो रही है। कुछ ही समय पहले सनाया का एक बेले डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में सनाया अपनी दोस्त संजना के साथ बेली डांस करते हुये देखने मिल रही है। उन्होंने अपना यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में सनाया मशहूर सिंगर शकिरा के हिट गाने 'वाका वाका' पर अपने बेली डांस के जलवे बिखेरते हुई दिख रही है। वीडियो को अब तक 12 लाख से भी अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो में सनाया के एक्स्प्रेशन उनके डांस में चार चाँद लगा रहे है।
Related Posts
