सूरत : श्री जड़खोर गोधाम गौशाला के सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की तैयारियां जोरशोर से

सूरत :  श्री जड़खोर गोधाम गौशाला के सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की तैयारियां जोरशोर से

डुंभाल हनुमान मंदिर में बालाजी महाराज के चरणों में श्रीफल अर्पण कर समस्त गो भक्तों को कथा का निमंत्रण दिया

श्री जड़खोर गोधाम गोशाला के सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन आगामी 11 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 तक सूर्य प्रकाश रेसीडेंसी के पीछे मेघना रो हाउस के सामने, अग्रसेन गार्डन की गली में सिटी लाइट सूरत में किया गया है। कथा प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगी। इस कथा के मनोरथी श्रीमती गीता देवी गजानंद कंसल एवं समस्त कंसल परिवार है। कथा का रसपान श्रीमज्जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूकपीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्रदास देवाचार्य जी महाराज (श्री धाम वृंदावन) कराएंगे। 

यह मास भगवान नारायण का प्रिय माना जाता है 

यह कथा मलमास मास के विशेष अवसर पर किया जा रहा है। यह मास भगवान नारायण का प्रिय माना जाता है और इस माह में किए गए धार्मिक अनुष्ठान और दान पूण्य का हजार गुना फल मिलता है। हाल ही में लंपी वायरस से ग्रसित होकर हजारों गोमाताएं काल का ग्रास बन गई, वहीं जो ठीक हो गई हैं, वह बीमार अवस्था में हैं। ऐसे में गौमाता को चारे के साथ पोस्टिक आहार की महती जरूरत है। महंगाई के कारण चारा भी महंगा हो गया है। गुरुदेव के सानिध्य में संचालित श्री जड़खोर गोधाम में 10 हजार से अधिक गौमाता का पालन पोषण हो रहा है। गोसेवा के इस पावन पुनीत यज्ञ में आप भी अपने अंशदान की आहूति देकर गोपाल की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

समस्त गो भक्तों को कथा का निमंत्रण दिया गया

मनोरथी श्रीमती गीता देवी गजानंद कंसल एवं राकेश कंसल ने बताया कि भागवत कथा की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। इसी क्रम में मंगलवार को पर्वत पाटिया स्थित डुंभाल हनुमान मंदिर में अनेकों गोभक्तों की उपस्थिति में बालाजी महाराज के चरणों में श्रीफल अर्पण कर समस्त गो भक्तों को कथा का निमंत्रण दिया गया। मीडिया प्रभारी सज्जन महर्षि ने बताया कि श्री जड़खोर गोधाम सेवा समित सूरत के सभी पदाधिकारीगण कथा ज्ञानयज्ञ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। 
Tags: 0

Related Posts