सूरत : संत सुधांशुजी महाराज के सानिध्य में में होने वाले चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग की तैयारियां जोरशोर से

सूरत : संत सुधांशुजी महाराज के सानिध्य में में होने वाले चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग की तैयारियां जोरशोर से

विश्व जागृति मिशन सूरत मंडल के पदाधिकारियों दी गई जिम्मेदारियां

विश्व जागृति मिशन के मुखिया एवं लोक विख्यात संत सुधांशुजी महाराज के पावन सानिध्य में चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग का आयोजन आगामी 22 से 25 दिसंबर 2022 तक रामलीला मैदान, रिलायंस मॉल के सामने, एसडी जैन स्कूल के पास सूरत में किया जाएगा। आयोजन को लेकर विश्व जागृति मिशन सूरत मंडल तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में विश्व जागृति मिशन सूरत मंडल के पदाधिकारियों की मीटिंग रविवार को सायं बेला में साप्ताहिक सत्संग एवं मीटिंग आहूत की गई, जिसमें प्रमुख सहित अनेक पदाधिकारीगण मौजूद रहे। विश्व जागृति मिशन सूरत मंडल के प्रमुख गोविन्द डांगरा ने बताया कि बैठक में विभागों का गठन किया गया और सभी को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारियां सौंपी गई। 

रविवार 18 दिसंबर को सुबह 8 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी

विराट भक्ति सत्संग के बारे में बताते हुए बाल आश्रम सूरत मंडल के संयोजक, धर्माचार्य एवं कार्यक्रम के पर्यवेक्षक आचार्य रामकुमार पाठक ने बताया कि 22 दिसंबर को सायं 5 से 7:00 बजे तक तथा 23 से 25 दिसंबर तक सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक तथा सायं 5 से 7 बजे तक महाराजजी का सत्संग होगा। आचार्यजी ने कहा कि सद्गुरु के पावन सानिध्य में ज्ञान गंगोत्री में गोता लगाने सूरत के अलावा वडोदरा, अहमदाबाद, मुबंई, पूणे, नागपुर, दिल्ली सहित देश के विविध राज्यों से महाराजजी के अनुयायी सूरत पधारेंगे। उन्होंने कहा कि विराट भक्ति सत्संग को लेकर रविवार 18 दिसंबर को सुबह 8 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इसके पश्चात सुबह 10.30 बजे रामलीला मैदान में भूमि पूजन होगा।  
Tags: 0