अमरेली से सूरत आ रही बस में हुई लूट में आंगणिया के लोगों के पास से छीने पौने तीन करोड़ रुपए के हीरे-गहने, पुलिस ने नौ लूटेरों को धरदबोचा
By Loktej
On
पुलिस की पूछताछ में ये सामने आया है कि पूर्व में इसी बस ट्रैवल्स में मुनीम की नौकरी करने वाला हीरेन ही इस करोड़ों रुपए की इस लूट का मुख्य मास्टर माइंड था
इन दिनों शहर में लूटपाट जैसी आपराधिक घटनाएं बहुत हो रही हैं। अब तो सफर के दौरान भी लोगों को अपराधियों द्वारा लूटा जा रहा हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ अहमदाबाद जिले के अरणेज गांव के निकट अमरेली से सूरत जा रही बस से मंगलवार रात को की गई करोड़ों रुपए के हीरों लूट लिए गए। मामला सामने आने के साथ ही हंगामा मच गया पर पुलिस के पास हीरों के लूट का मामला पहुंचने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस गिरोह के नौ सदस्यों को धरदबोचा। पकडे गए इन आरोपियों में लूट का मास्टर माइंड भी शामिल है। मामले का मास्टरमाइंड पहले बस ट्रैवल्स में कर्मचारी था। पुलिस को यह कामयाबी उस वक्त मिली थी जब आरोपी आणंद जिले की पेटलाद तहसील के एक फार्म हाउस में बैठकर लूट के सामान को बांट रहे थे। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से पौने तीन करोड़ रुपए का सामान जब्त किया।
जानिए क्या है पूरा मामला?
मामले में पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार गुजरात आंगणिया तथा अक्षर आंगणिया पेढ़ी के दो-दो कर्मचारी हीरों और नगदी के पार्सल लेकर मंगलवार रात को अमरेली से सूरत जा रही रामदेव ट्रैवल्स की बस में बैठे थे। रात को यह बस अहमदाबाद जिले के अरणेज गांव के निकट से गुजर रही थी। तभी कुछ वाहनों में सवार लोगों ने बस को रुकवाया और बस में चढ़ गए। इन लोगों ने दोनों पेढिय़ों के चारों कर्मचारियों से रिवल्वर के दम पर लूट लिया और भाग गए।
बस में पहले से ही बैठे थे कुछ आरोपी
जाँच में ये भी पता चला कि लूट गिरोह के कुछ सदस्य पहले से ही सवारी के रूप में बस में बैठे थे। लूटपाट की इस घटना की सूचना तुरंत अहमदाबाद पुलिस को दी गई। अहमदाबाद रेंज के पुलिस महानिदेशक वी चंद्रशेखर ने अहमदाबाद, खेड़ा और आणंद जिला पुलिस अधीक्षकों को घटना के बारे में सूचित किया। जिसके बाद जगह-जगह नाकाबंदी की गई। हालांकि उस दौरान ये लुटेरे भाग निकले थे। इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर पेटलाद के सुणव गांव के निकट एक फार्म हाउस पहुंचे और लूट के सामान को आपस में बांट रहे लुटेरों को दबोच लिया।
इन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया उनमें मालेगांव के मासिक निवासी बाबू माथुर (31), सोनू लहाते लांबते (38), योगेश पवार (33), गौतम गोली (21), सागर सूर्यवंशी, गणेश वडगे, विवेक परदेशी तथा सूरत मूल के धर्मेश कातरिया (29) शामिल है। इनके पास से हीरों व अन्य समेत 350 पार्सल भी जब्त किए गए। पार्सलों में करोड़ों रुपए के हीरे एवं नगदी बताई गई।
ट्रैवल्स कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने रची थी साजिश
पुलिस की पूछताछ में ये सामने आया है कि पूर्व में इसी बस ट्रैवल्स में मुनीम की नौकरी करने वाला हीरेन ही इस करोड़ों रुपए की इस लूट का मुख्य मास्टर माइंड था। हीरेन ने मालेगांव व अन्य जगहों से लोगों को बुलाकर यह लूट करवाई है। पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लिया है।
Tags: Loot