सूरत : अग्रसेन जयंती पर नई पीढ़ी को दिया गया नशा मुक्त जीवन का संदेश

सूरत : अग्रसेन जयंती पर नई पीढ़ी को दिया गया नशा मुक्त जीवन का संदेश

अग्रवाल विकास ट्रस्ट जयंती महोत्सव का भव्य शुभारंभ, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

 अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई। ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया कि इस अवसर पर सियाराम ग्रुप के चेयरमैन रमेश पोद्दार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके की गयी।

महिला एवं युवा शाखा सदस्यों द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये


इसके पश्चात् ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सियाराम ग्रुप के चेयरमैन रमेश पोद्दार का स्वागत किया गया। इसके पश्चात् ट्रस्ट के सदस्यों, महिला एवं युवा शाखा सदस्यों द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसके अंतर्गत ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा सूरत से अग्रोहा धाम ट्रेन जर्नी थीम आधारित एक अत्यंत ही रोचक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसके माध्यम से समाज एवं नई पीढ़ी को अग्रसेन जी के गाथा के साथ-साथ नशा व व्यशन के विरुद्ध संदेश दिया गया।  
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

ट्रस्ट द्वारा 26 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाई जाएगी


जयंती महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल विकास ट्रस्ट के पूर्वअध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, सचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सहसचिव अनिल शोरेवाला, सहकोषाध्यक्ष शशिभूषण जैन, कल्चरल समिति मार्गदर्शक अर्जुनदास अग्रवाल, संयोजक विनोद अग्रवाल, युवाशाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, महिला शाखा अध्यक्षा सुधा चौधरी सहित ट्रस्ट के अनेकों सदस्य एवं युवा एवं महिला शाखा के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें। ट्रस्ट द्वारा 26 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाई जाएगी एवं जयंती महोत्सव का समापन दो अक्टूबर को होगा। इस दौरान ट्रस्ट द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलों का आयोजन किया जायेगा। 
Tags: 0