सूरत : स्कूल जाने के लिए कहने पर कक्षा नौ के छात्र ने तीसरी मंजिल से मौत की छलांग लगा दी

सूरत : स्कूल जाने के लिए कहने पर कक्षा नौ के छात्र ने तीसरी मंजिल से मौत की छलांग लगा दी

वलसाड की यह घटना अभिभावकों के लिए लाल बत्ती समान

वलसाड शहर के कैलाश नगर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले एक किशोर ने स्कूल जाने से मना कर दिया और तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। किशोर की 
इलाज के दौरान मौत हो गयी। फिर इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर पूरे सूबे में शोक का माहौल है।
घटना के विवरण के अनुसार, वलसाड शहर के कैलास रोड पर शेठिया नगर में ऋषिकेश अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहने वाले सुमेकर परिवार के 15 वर्षीय किशोर 
जयसंग भीखुभाई सूमेकर को परिवार के लोग स्कूल जाने के लिए कहा तो उसने स्कूल जाने से इनकार कर दिया और स्कूल न जाने के जिद पर था। बावजूद इसके 
किशोर की मां और उसके मामा ने उसे स्कूल जाने के लिए कहा जिससे आक्रोशित होकर किशोर ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। घटना के बाद 
पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए किशोर को तुरंत वलसाड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 
किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को लेकर पूरे सूबे में कोहराम मच गया।  
छात्र की फाइल तस्वीर
परिजनों ने स्कूल जाने को कहा तो किशोर ने स्कूल न जाने की बात कहकर तीसरी मंजिल से छलांग लगी दी। तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने का यह मामला स्कूल 
जाने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए लाल बत्ती समान है। घटना की सूचना मिलते ही वलसाड सिटी पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की। हालांकि घटना के संदर्भ में 
आसपास के क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक किशोर वलसाड के एक नामी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ता था। लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें 
मोबाइल पर गेम खेलने की आदत हो गई थी।
Tags: 0