सूरत : तापी नदी तट पर मगर टहलता नजर आया, वीडियो वायरल होने पर लोगों में कुतूहल

सूरत : तापी नदी तट पर मगर टहलता नजर आया, वीडियो वायरल होने पर लोगों में कुतूहल

यह वीडियो चौकबाजार चंद्रशेखर आजाद ब्रिज के नीचे घंटा ओवारा के पास बताया जा रहा है

सूरत में बीते दिनों से बहुत बारिश हो रही है। इसके कारण तापी नदी पूरी तरह से पानी से भर गयी है। इस कारण तापी ने समुंद्री जीव भी देखे जा रहे है। ऐसे में तापी नदी के किनारे घूमते मगरमच्छ का एक वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो की जगह चौकबाजार घंटावारा के पास की बताई जा रही है।
वायरल वीडियो में दिख रहा मगरमच्छ अपने आकार के हिसाब से परिपक्व नहीं लग रहा है। चर्चा है कि पिछले 5 दिनों से लगातार हो रही बारिश से मगरमच्छ तापी नदी में आ गया हैं। एक स्थानीय व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर लोगों को आगाह करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो चौकबाजार चंद्रशेखर आजाद ब्रिज के नीचे घंटा ओवारा के पास बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि पिछले 3-4 साल में शहर में तापी नदी से 8 मगरमच्छ पकड़े जा चुके हैं। पिछले कॉजवे में, वलक गांव, पाल, वरियाव। कटारगाम, हजीरा, मगदल्ला क्षेत्र से भी दो से आठ फीट के मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया। अब वायरल हो रहे वीडियो से लोग सतर्क तो हो गए हैं लेकिन डरे हुए भी हैं।
Tags: