सूरत : रोटरी क्लब ऑफ सूरत सीफेस द्वारा सरकारी स्कूलों में शुरू हुआ नोटबुक महादान अभियान

सूरत : रोटरी क्लब ऑफ सूरत सीफेस द्वारा  सरकारी स्कूलों में शुरू हुआ नोटबुक महादान अभियान

क्लब की शिक्षण विभाग प्रमुख साधना साबू ने सेमिनार में टीचर ट्रेनिंग की जानकारी दी

 रोटरी क्लब ऑफ सुरत सी फेस की ओर से 9 जुलाई शनिवार सुबह 8:00 बजे बारडोली तालुका स्थित वागेचा गांव के आश्रमशाला  में  "नोटबुक महादान " अभियान के आयोजन की शुरुआत पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वृक्ष रोपण से की गई।  क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेंद्र गांधी ने बताया कि सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहनेवाली रोटरी क्लब ऑफ सूरत सीफेस महादान के प्रथम अभियान के तहत सतारवाला उमा विद्यालय के ट्रस्टी के मार्गदर्शन से सरकारी उच्चतर और माध्यमिक शाला उमरपाड़ा,बारडोली,महुवा, मांगरोल,मांडवी इत्यादि तालुकाओं के आस -पास के आमंत्रित किए हुए सोलह सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल्स और पचास टीचर्स को  तेरह सो सत्तर विद्यार्थियों के लिए आठ हजार नोटबुक डोनेट की गई। क्लब  एडमिन मुरारी सराफ व मीडिया चेयर मनोज महेश्वरी ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क नोटबुक मिले जिससे बच्चें प्रशिक्षित हो। क्लब की शिक्षण विभाग प्रमुख साधना साबू ने सेमिनार में टीचर ट्रेनिंग की जानकारी दी। तत्पश्चात हर स्कूल के  बेस्ट टीचर को क्लब सार्टिफिकेट से सम्मान किया गया। सभी स्कूल के प्रिंसिपल्स ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद पत्र दिया। नोटबुक पाकर बच्चों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने मिली। 
इस मौके पर क्लब सचिव कामिनी शर्मा,  क्लब पधाधिकारी, रोटेरियन, हलपती सेवा संघ ट्रस्टी प्रकाश भाई, मनू भाई,अमृतभाई, संजय भाई,डिस्ट्रिक एजुकेशन ऑफिसर प्रग्नेश पटेल उपस्थित रहे। सर्विस चेयर कुंज पंसारी  की  सामंजन्य से कार्यक्रम सफल रहा। यह जानकारी क्लब की मीडया प्रभारी सरोज अग्रवाल ने दी है। 
Tags: 0