सूरत : गो फस्र्ट ने 11 अगस्त तक दिल्ली समेत 4 उड़ानें रद्द कीं

सूरत : गो फस्र्ट ने 11 अगस्त तक दिल्ली समेत 4 उड़ानें रद्द कीं

यात्री घटने से फ्लाइट कैंसिल होने की चर्चा

संचालन कारणों से निर्णय लिया गया : एयरपोर्ट ओथोरिटी अधिकारी
बजट विमानन कंपनी गो फस्र्ट  एयरलाइंस ने सूरत एयरपोर्ट से दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और पुणे के लिए 11 अगस्त तक की उड़ानें रद्द कर दी हैं। सूरत हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा, हमें गो फस्र्ट एयरलाइंस से एक मेल मिला है।
जिसमें कहा गया था कि सूरत से 6.50 बजे उड़ान भरकर , 7.20 बजे दिल्ली में लैंड होनेवाली, सूरत से 13.35 बजे उड़ान भरकर, 14.05 बजे कोलकाता में लैंड होनेवाली, सूरत से 17.30 बजे उड़ान भरकर बैंगलोर में 18.00 बजे लेन्ड होनेवाली और सूरत से 21 05 बजे उड़ान भरकर पुणे में 21.35 बजे लेन्ड होनेवाली फ्लाईट केन्सील की गई है। 
जो 11 अगस्त तक रद्द रहेगा। हालांकि, परिचालन कारणों से यह उड़ान रद्द कर दी गई है। चर्चा  यह है कि गो फस्र्ट एयरलाइंस को कम यात्री मिल रहे हैं। जिसके कारण यह फ्लाईट केन्सील की गयी है। गो फर्स्ट एयरलाइंस ने भी कथित तौर पर यात्रियों को टेक्स्ट मैसेज और मेल के जरिए फ्लाईट केन्सील होने के मामले की सूचना दी।
Tags: