सूरत : अब शैक्षणिक संस्थाओं के व लेडीज हॉस्टल के आसपास पुरुषों के खड़े रहने पर रोक!

सूरत : अब शैक्षणिक संस्थाओं के व लेडीज हॉस्टल के आसपास पुरुषों के खड़े रहने पर रोक!

सूरत में ग्रीष्मा वेकरिया की हत्या के बाद पुलिस पर हर कोई फिटकार बरसा रहा है। पुलिस तंत्र के ऊपर हर किसी का गुस्सा अपने पारे पर है। ऐसे में पुलिस द्वारा कुछ एक्शन लिए गए हैं। पुलिस द्वारा जारी किए नए आदेशों के अनुसार अब से शैक्षणिक संस्था के आसपास 50 मीटर तक पुरुषों को खड़े रहने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जो लोग बालकों को लेने आते है, उन्हें पूछे जाने पर प्रमाणित करना होगा कि वह बालक के रिश्तेदार है।
उल्लेखनीय है कि स्कूल, कॉलेज तथा ट्यूशन से आने जाने वाली महिलाओं को तथा काम पर से अकेले घर जाने वाली महिलाओं पर आए दिन विभिन्न लोगों असामाजिक तत्वों द्वारा हमले किए जाने की खबरें सामने आती रहती है। कई मामलों में दुष्कर्म की घटना भी सामने आती है। 
इसके चलते कमिश्नर अजयकुमार तोमर द्वारा एक अध्यादेश जारी कर शैक्षणिक संस्था के आसपास खड़े रहने वाले पुरुषों पर नियंत्रण लगाए गए है। हालांकि इस नियम से स्कूल में छात्रों के लेने के लिए आने वाले वान चालक तथा अभिभावकों को छूट दी गई है। हालांकि छात्रों को लेने आनेवाले अभिभावकों को जरूरत पड़ने पर अपना पहचानपत्र दिखाना होगा।