सूरत : 'लिफ्ट देने वाले ने लूट लिया', कह कर शिकायत करने वाला ड्राइवर खुद ही निकला नाटकबाज!

सूरत : 'लिफ्ट देने वाले ने लूट लिया', कह कर शिकायत करने वाला ड्राइवर खुद ही निकला नाटकबाज!

जानें शिकायत कर्ता ने क्या साजिश रची थी

सूरत से कल खबर आई थी कि शहर की एसवीएनआईटी कॉलेज में ड्राइवर की नौकरी करने वाले विवेक नामक शख्स को सांय 7:00 बजे के करीब एक अनजान शख्स ने लूट लिया था। विवेक ने पुलिस में शिकायत की थी की उमरा गांव पाल ब्रिज के पास बंदर टोपी पहने किसी युवक ने लिफ्ट मांगी थी। उसके लिफ्ट देने के बाद उस अनजान युवक ने चाकू दिखाकर विवेक से ₹100000 के गहने दागीने लूट लिए थे।
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo : IANS)
पुलिस में दर्ज की गई इस शिकायत के चंद घंटों में ही पूरे मामले का भेद उजागर हो गया है। पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो शिकायतकर्ता विवेक ही शंका के दायरे में आ गया। ब्रिज के नीचे मौजूद मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पुलिस को विवेक की चहल पहल पर संदेह हो गया। जब पुलिस ने विवेक से कड़ी पूछताछ की तो उसने मामला स्वीकार करते हुए कहा कि उसे ऑनलाइन जुआ खेलने की लत लग गई थी और इसी चक्कर में उस पर ₹100000 का कर्जा चढ़ गया था। विवेक ने पुलिस को बताया कि उसने खुद ही यह नाटक रचा। विवेक ने अपनी अंगूठी और चांदी का ब्रेसलेट रुमाल में बांधकर अपने कॉलेज के कैंपस में ही कहीं छुपा दिया और लूट का नाटक रचा। उसका इरादा यह था कि लूट की शिकायत के बाद परिवार वालों को पता भी नहीं चलेगा और वह गहनों को बेचकर रुपए जुटाकर अपना कर्जा भी चुका देगा। लेकिन इस पूरे स्टंट के कुछ ही घंटों में पूरा भेद उजागर हो गया है।
Tags: