सूरत : फोस्टा के खिलाफ बनने लगा माहौल, विभिन्न टैक्सटाईल मार्केट हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने लगे

सूरत : फोस्टा के खिलाफ बनने लगा माहौल, विभिन्न टैक्सटाईल मार्केट हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने लगे

अब विभिन्न मार्केटों के प्रमुख एवं व्यापारी अग्रणियों ने फोस्टा चुनाव कराने को लेकर होने लगे मुखर

  विगत कई वर्षों से फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन पर एकाधिकार के समान कब्जा जमाए बैठे कार्यकारी पदाधिकारियों के समक्ष फोस्टा चुनाव की मांग अब जोर पकड़ने लगा है। व्यापारी अग्रणी एवं फोस्टा के पूर्व अध्यक्ष ताराचंद कासट ने शहर पुलिस आयुक्त व जिला कलक्टर को ज्ञापन देने के बाद  सलाबतपुरा थाने से जेजे मार्केट के बाहर धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी है। हालांकि सलाबतपुरा थाने से संभवतः 4 फरवरी के बाद अनुमति मिलने की उम्मीद है। लेकिन अब विभिन्न मार्केटों के प्रमुखों एवं व्यापारी अग्रणियों ने फोस्टा चुनाव कराने को लेकर अब मुखर होने लगे हैं।
फोस्टा के पूर्व अध्यक्ष ताराचंद कासट ने कहा  कि 2015 में फोस्टा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कार्यकारी पदाधिकारी बने कुछ कथित व्यापारी संगठन पर कब्जा जमाकर बैठे हैं, जो लोकतंत्र को  ठेंगा दिखा रहे है। इससे सूरत कपड़ा मंडी और हजारों व्यापारियों की साखदार संस्था को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है, जो व्यापार एवं व्यापारी हित में नहीं है।  यही कारण है कि अब अनेक मार्केटों के व्यापारियों का समर्थन मिल रहा है। विभिन्न मार्केटों के अग्रणी हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर फोस्टा चुनाव कराने को लेकर लामबंद होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जापान मार्केट. साई खाती टेक्सटाइल हाउस, न्यू लक्की टेक्सटाइल मार्केट सहित 8 मार्केट्स का लिखित समर्थन मिल चुका हैं। जबकि रेशम वाला टेक्सटाइल मार्केट, जस टेक्सटाइल मार्केट, नार्थ एक्सटेंशन मार्केट का गुरुवार को सर्मथन मिल जाएगा। इसके साथ ही आगामी सात फरवरी तक 20 से अधिक मार्केटों का समर्थन मिलने की उम्मीद है। 
उन्होंने कहा कि शहर के रिंगरोड कपड़ा मार्केट, मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा मार्केट व सारोली कपड़ा बाजार स्थित करीब 175 टैक्सटाइल मार्केट का प्रतिनिधित्व फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के जिम्मे है। पुराने संवैधानिक ढांचे के अनुरूप फोस्टा के प्रत्येक 3 वर्ष में 31 सदस्यों के चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। इसका अंतिम चुनाव 29 सितम्बर 2012 को हुआ था। हालांकि उस दौरान 31 में से 21 सदस्यों के ही चुनाव रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित वणकर टैक्सटाइल मार्केट प्रांगण में कराए गए थे। फोस्टा के तत्कालीन 10 पुराने सदस्यों की कार्यअवधि बाकी होने से उनके स्थान पर चुनाव नहीं करवाया गया था। प्रत्येक 3 साल में लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव प्रक्रिया वाले व्यापारिक संगठन फोस्टा में अब पूरे दस साल बाद एक बार फिर से चुनाव का मुद्दा गरमाया है। जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारीगण भी शामिल होने लगे हैं। जिससे फोस्टा के खिलाफ अब माहौल बनने लगा है। 
Tags: