गुजरात : केमिकल भरी बाल्टी से 100 व 500 के नोट निकले तो ठेकेदार लालच में आ गया, 7 लाख गंवाये

गुजरात : केमिकल भरी बाल्टी से 100 व 500 के नोट निकले तो ठेकेदार लालच में आ गया, 7 लाख गंवाये

10 दिन पहले सड़क पर लिफ्ट मांग रहे एक शख्स की बातों में आकर लालच में आए ठेकेदार ने गँवाए पैसे

कहते है अधिक लालच करना बुरी बात है। लालच के चक्कर में कई बार मनुष्य को नुकसान सहन करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ जामनगर के ठेकेदार के साथ, जो अपने रुपयों को तीन गुना करने के चक्कर में फंस गया और सात लाख रुपए गंवा बैठा। 
विस्तुत जानकारी के अनुसार, जामनगर के हड़ीयाणा गाँव में ठेकेदार का कमा करने वाले प्रवीण नारणभाई सोनागरा अपने परिवार के साथ रहते है। 10 दिन पहले प्रवीण अपनी गाड़ी में अपने काम पर निकले थे। रास्ते में कानाभाई भरवाड नाम के एक शख्स ने आगे जाने के लिए लिफ्ट मांगी। मानवता के नाते प्रवीणभाई ने उसे लिफ्ट दे दी और दोनों कार में बैठे ऐसे ही बातें करने लगे। बातों-बातों में काना ने बतया की उसका एक मित्र है युसुफ, जो की एक के तीन गुना पैसा कर देता है। यह सुनकर प्रवीणभाई काफी आश्चर्यचकित हुये और उन्होंने युसुफ से मिलने की इच्छा दर्शाई। इसके चलते कानभाई ने प्रवीण और युसुफ की मुलाक़ात sकरवाई।
सभी मिलकर धांगध्रा हाइवे पर आई एक होटल में बातचीत करने के लिए गए। यहाँ उन्होंने अपनी तरकीब का डेमो देते हुये एक बाल्टी में पानी और एक केमिकल डाल कर उसमें नोट के कागज डालकर नकली 100 और 500 रुपए की नोट निकाल कर बताई थी और प्रवीणभाई को एक के तीन गुना करने की लालच दिन थी। 
दो दिन पहले ही युसुफ ने प्रवीण को फोन कर 7 लाख रुपए वलसाड लाने कहा। जब प्रवीण भाई अपनी कार में पैसे लेकर वलसाड पहुंचे और युसुफ को पैसे दिये। बस इसी समय बाइक पर आए तीन लोग वहाँ खड़े होकर प्रवीण भाई के साथ हाथापाई करने लगे। उनकी चंगुल में से बचने के लिए प्रवीणभाई होटल में भाग गए। हालांकि इस दौरान युसुफ और उसके साथी प्रवीणभाई के पैसे लेकर रफूचक्कर हो गए। पूरे मामले में प्रवीण भाई ने पारडी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। प्रवीणभाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उचित कार्यवाही शुरू की है।
Tags: Fraud Surat