सूरत : सोमवार को नए 1792 मरीज कोरोना संक्रमित हुए, एक्टीव मरीज की संख्या 8893

सूरत : सोमवार को नए 1792 मरीज कोरोना संक्रमित हुए, एक्टीव मरीज की संख्या 8893

सूरत में लगातार कोरोना संक्रमण बढने के बीच सोमवार को नए 1792 मरीज कोरोना संक्रमित हुए और ३७२ मरीज स्वस्थ हुए

अब तक कुल संक्रमित 154456 स्वस्थ हुए 143443 और 372 मरीज डिस्चार्ज हुए
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज एक हजार से अ‌्धिक नए मरीजों की वृद्दि होने लगी है। शहर-जिले में सोमवार को 1792 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 372 मरीज डिस्चार्ज  हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,54,456 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। अब तक शहर जिले में कुल 2120 की मौत हुई और 1,43443 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 8893 एक्टीव कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। सोमवार को सूरत शहर में नए 1678  मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,21,512 हुई। सोमवार को शहर में कोरोना से एक भी मरीज की चिकित्सा के दौरान मौत नही हुई। अभी तक शहर में कोरोना से 1630 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को कोरोना संक्रमित 360 मरीज डिस्चार्ज हुआ। अब तक शहर में से 111620 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में अठवा जोन से 382,  रांदेर जोन से 392, सेन्ट्रल जोन से 110, कतारगाम जोन से  167, वराछा-ए जोन से 120, उधना जोन से 188, लिंबायत जोन से 247, वराछा-बी जोन से 72, नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 26145 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 23200 कतारगाम जोन में 16479, लिंबायत जोन में 11438, वराछा-ए जोन में 11791 सेन्ट्रल जोन में 10874, वराछा बी जोन में 10716 और सबसे कम उधना जोन में 10869 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1630 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 490 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 8893 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 60 और स्मीमेर अस्पताल में 19 सहित निजि अस्पताल में  कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 153 हो गई है।

Tags: