सूरत : सिलाई क्लास से देरी से आने पर पिता ने लगाई डांट तो बेटी ने लगा ली फांसी

सिक्योरिटी में सुपरवाइजर का काम करते थे पिता, पत्नी के बाथरूम में जाने के बाद कर ली आत्महत्या

सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके के सरदार नगर में रहने वाले परिवार की बेटी ने आत्महत्या कर लिए होने के चलते काफी हलचल मच गई है। बेटी आए दिन सिलाई क्लास से लेट आती थी, इसके चलते उसके पिता ने उसे डांटते हुये हर दिन लेट आने के स्थान पर उसे सिलाई क्लास छोड़ देने कहा था। इस बात से बेटी को बुरा लग गया और जब घर में कोई नहीं था, तब अकेलेपन का फायदा उठाकर उसने आत्महत्या कर ली थी।
मृतक के पिता अजयकुमार प्रसाद ने बताया सालों से वह सूरत में रहते है और सिक्योरिटी में सुपरवाइजर के तौर पर काम कर अपना गुजारा चलाते है। उनकी एक मात्र बेटी खुश्बु से वह काफी प्यार करते थे। मंगलवार को उसके छोटे बेटे ने फोन कर के उसे बताया कि उसकी बहन अभी तक सिलाई क्लास से वापिस नहीं आई है। इतना सुनते ही उसके होश उड़ गए थे। जैसे ही वह गेट में से बाहर निकलने वाले थे तभी उसके बेटे का फिर फोन आया कि बहन वापिस आ गई है। इसके चलते जब वह वापिस आए तो उन्होंने अपनी बेटी से कहा कि यदि उसे हर दिन लेट ही हो रहा है तो वह सिलाई क्लास जाना बंद कर दे। इतना कह कर वह भोजन करने चले गए। 
जब वह नौकरी के लिए निकल रहे थे, तभी उनकी पत्नी खुश्बु को लेकर सोने चली गई। पर इसी बीच जब उसकी पत्नी बाथरूम गई तो वापिस आते ही उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई थी। उनकी बेटी खुश्बु पंखे से लटक कर मर चुकी थी। उसे बचाने के लिए उन्होंने लोगों को बुलाकर दुपट्टा काट कर उसे नीचे उतारा और उसे अस्पताल ले गए। पर अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया था। 
Tags: Suicide

Related Posts