सूरत की 7 खिलाड़ियों का सिनियर महिला गुजरात क्रिकेट टीम में चयन
By Loktej
On
सूरत की सात महिला क्रिकेट खिलाडियों का गुजरात विमेन्स वन डे टीम में चयन हुआ, इससे पूर्व अंडर-19 की गुजरात टीम मे 5, और अंडर-19 महिला टीम में चार खिलाडियों का चयन हुआ।
गुजरात टीम की केप्टन होगी सूरत की रेणुका चौधरी
सूरत की सात महिला क्रिकेट खिलाडियों का गुजरात विमेन्स वन डे टीम में चयन हुआ। रेणुका चौधरी ( केप्टन-बेटींग ऑलराउन्डर) कृतिका चौधरी ( वाईस केप्टन- स्पिनर ऑलराउन्डर) गोपी मेदपरा ( विकेटकिपर), प्रज्ञा चौधरी ( स्पिनर ऑलराउन्डर), तोरल पटेल ( ऑफ स्पिनर) मैत्री पटेल ( पेस बोलर -ऑलराऊन्डर) और स्वेता चौधरी (स्पिनर ऑलराऊन्डर) गुजरात क्रिकेट टीम में बीसीसीआई द्वारा आयोजित सिनियर विमेन्स वन-डे क्रिकेट टुर्नामेन्ट के लिए चयनित हुए है। यह सभी खिलाडी चीफ सिलेक्टर ख्याति शाह, भुमि माखनिया, पुर्वी पटेल तथा हेड कोच प्रतिक पटेल की निगरानी में ट्रेनिंग ले रहे है। टुर्नामेन्ट 31 अक्टुबर 2021 से विशाखापट्टनम में होगा।
एसडीसीए के क्रिकेट सेक्रेटरी डॉ. नैमेष देसाई ने जानकारी देते हुए कहा कि एसडीसीए की क्रिकेट कमिटि तथा क्रिकेट एडवाईझरी कमिटि जिसमें एन.सी.ए. के बेटिंग कोच अपूर्व देसाई, पूर्व इंटरनेशनल खिलाडी राकेश पटेल, पूर्व रणजी खिलाडी और वेस्ट जोन खिलाडी ज्वलंत पटेल तथा रणजी ट्रोफी खिलाडी प्रणव देसाई का समावेश होता है। इन सभी की निकरानी के तहत सूरत के उपरोक्त सभी खिलाडीयों को विशेष ट्रेनिंग दी गयी। बीसीसीआई क्वोलिफाईड ट्रेनर राशीद झीरक, हेमांग पंचाल, तथा अर्पीत पारेख और बीसीसीआई क्वोलिफाईड फीझीयो डॉ. रवि महेता के मार्गदर्शन में स्ट्रेन्थ कन्डीशनींग एवं एन्डयोरन्स पर अधिक ध्यान दिया गया। इन सभी खिलाडियों ने यो-यो टेस्ट सफतलापूर्वक पुर्ण की है। इन सभी प्रयत्नों के बाद अंडर-19 की गुजरात टीम मे 5, सिनियर विमेन्स टीम में 7 और अंडर-19 महिला टीम में चार खिलाडियों का चयन हुआ।
सिनियर महिला टीम के 7 खिलाडियों को एसडीसीए के अध्यक्ष हेमंत कोन्ट्राक्टर, मेन्टर कनैयाभाई कोन्ट्राक्टर, सिनियर उपाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, ज्युनिय उपाध्यक्ष एस.ए.रावल, मंत्री हितेश पटेल, कोषाध्यक्ष सीए मयंक देसाई, क्रिकेट सेक्रेटरी डॉ. नैमेष देसाई तथा मेनेजिंग कमिटि सदस्य और क्रिकेट कमिटी सदस्य मुकेश दलाल, रमेश शाह, मितुल शाह, दीप शाह, संजय पटेल और किशोर पटेल ने शुभेच्छा प्रदान की।
Tags: