सूरत : घर पर कोई नहीं था तो कोरोना संक्रमित मरीज खुद ऑक्सीज़न लेने पहुंचा

सूरत : घर पर कोई नहीं था तो कोरोना संक्रमित मरीज खुद ऑक्सीज़न लेने पहुंचा

अस्पताल से छुट्टी लेने के बाद होम आइसोलेशन में था मरीज, व्यवस्था के अभाव के कारण खुद जाना पड़ा

देश भर में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ रहे है। बढ़ते केसों के बीच मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की अव्यवस्था के कारण सूरत में एक अजीब घटना सामने आई है। यहाँ एक कोरोना संक्रमित मरीज खुद ओकसीजन लेने पहुँच गया था। 
कोरोना पॉज़िटिव के संक्रमित मरीजों को 14 दिन तक क्वारइंटाइन कर दिया जाता है। तब सूरत में एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज को जब अस्पताल में से डिस्चार्ज करने के बाद उसे होम आइसोलेशन में रख दिया गया था। हालांकि होम आइसोलेशन में भी ओकसीजन की जरूरत थी। पर मेडिकल संस्थाओं की अव्यवस्था के कारण उसे समय पर ऑक्सीज़न नहीं मिल सका। जिसके चलते मरीज खुद ही ऑक्सीज़न लेने पहुँच गया था। 
पूछताछ के दौरान मरीज ने कहा की उसके घर में से ऑक्सीज़न लेने कोई नहीं आ सकता था। होम आइसोलेशन में रहे मरीज को घर पर मरीजों को ऑक्सीज़न पहुँचाने की व्यवस्था की निष्फलता के कारण कोरोना संक्रमित मरीज को खुद ही ऑक्सीज़न लेने जाना पड़ा था। जिसके चलते कई लोगों को संक्रमण बढ़ गया है।