सूरत रूट पर दौड़ने वाली ये दो स्पेश्यल ट्रेनों के बारे में जान लें

ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को रोकने के लिए उठाया गया कदम

रेलवे द्वारा ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को रोकने के लिए और अधिक से अधिक यात्रियों को ट्रेन सेवा का लाभ देने के लिए अहमदाबाद-पटना और सूरत-मुजफ्फरपुर की दो ट्रेनें अनुक्रम 11 और 16 अप्रैल से शुरू करने का निर्णय लिया है। चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर राजेश कुमार ने बताया की अहमदाबाद से पटना जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन (09421/09422) रविवार रात 9:50 से निकलकर मंगलवार सुबह 3:50 बजे पटना पहुंचेगी। इसके बाद मंगलवार को सुबह 10:15 मिनट से निकालकर वापिस गुरुवार को शाम 5:45 बजे आएगी। 
यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन, काशी, वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज, माणिकपुर, सतना, कटनी, दमोह, सागर, बिना, विदिशा, सीहोर, सूजलपुर, नगाड़ा, रतलाम, दाहोद, छायापुरी, आनंद और नडियाड जैसे स्टेशनों पर रुकेगी। 
वही सूरत-मुजफ्फरपुर की स्पेशल ट्रेन (09059-09060) हर शुक्रवार को सूरत से सुबह 7:35 बजे निकलकर रविवार सुबह 4:30 बजे स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद वापसी के लिए मुजफ्फरपुर से रविवार को रात 8:10 बजे निकलकर मंगलवार शाम 5 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, बलिया, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या, फैजाबाद, कानपुर, टूंडला, आगरा काँट, ग्वालियर, झाँसी, बिना, अशोकनगर, गुना, मकसी, उज्जैन, रतलाम और वडोदरा जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।