सूरत : सगर्भा पत्नी ने आत्महत्या करने से पहले अपने पिता को फोन करके ससुरालवालों की खोल दी पोल

ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर ढाई महीने की गर्भवती महिला ने की आत्महत्या

राज्य में विवाहित महिलाओं को उनके ससुराल वालो की तरफ से प्रताड़ित करने के मामले समय-समय पर सामने आते रहते है। सूरत में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। सूरत के कपोद्रा इलाके में रहने वाली एक गर्भवती महिला ने अपने ससुराल वालों के अत्याचार से त्रस्त होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गर्भवती महिला ने आत्महत्या करने से पहले अपने पिता को फोन करके उन्हें सब कुछ बता दिया। महिला ने बताया कि उसका पति उसे हर दिन पीटता है और ससुराल वाले उसे परेशान करते हैं। इसके साथ ही महिला ने कहा, उसका पति उसे गला घोंटने की धमकी दे रहा और इससे तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पति, सास, ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार मूल रूप से भावनगर के घोघा के बड़े खोखरा गाँव और सूरत के कपोद्रा पोल्ट्री सेंटर के पास बापा सीताराम के निवासी, जौहरी गौतम छगनभाई डाभी की शादी 14 महीने पहले भावनगर के हडानगर शिवशक्ति सोसायटी के निवासी भूपतभाई सोलंकी की बेटी जागृति से हुई थी। हालांकि शुरू-शुरू में शादी में सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन शादी के तीन महीने बाद से ही जागृति की सास चम्पाबेन घर की हर छोटी-छोटी बात को लेकर बहू ताने मारा करती थीं और यहां तक कि उसके ससुर भी उसे खाना बनाने को लेकर सुनाते और ऐसा भी बोलते कि तुम्हें रखने की जरूरत नहीं है।
पति ने भी किया प्रताड़ित, दहेज़ को लेकर सुनाता था
इनके अवाला पति भी उसको गला घोंटकर मारने करने की बात करता था और दहेज़ को लेकर भी प्रताड़ित किया करता था। इसी बीच जागृति गर्भवती हो गई पर फिर भी ससुरालवालों की प्रताड़ना कम न हुई। जिसके चलते गर्भवती जागृति ने आत्महत्या करने का फैसला किया। हालांकि आत्महत्या से पहले जागृति ने अपने पिता को फोन करके ससुराल वालों द्वारा दी जा रही प्रताड़ना के बारे में सब बता दिया। 
इसेक बाद जागृति ने आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पुरी जानकारी के बाद आरोपी ससुराल वालों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद जागृति के परिवार को सूचित किया गया।
Tags: 0

Related Posts