सूरत : चोर को कोरोना था, फिल्मी स्टाइल में दौड़ती एम्बुलेंस से कूद कर भागना चाहा, हुई मौत
By Loktej
On
भाग रहे आरोपी को पकड़ने का लोकरक्षक ने किया प्रयास, पर ग्ल्वस के कारण हाथ से छूटा
बुधवार की दोपहर को पुलिस की गिरफ्त में से भागने की कोशिस में चालू एम्बुलेंस में से कूद कर भागने वाले चोर की मौत हो गई थी। पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरत की अमरोली पुलिस ने गाड़ी की चोरी के लिए वांटेड दीवान नाथुभाई भांभोर को अमरोली पुलिस से अपने कब्जे में लिया था। पर चोर का कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर उसे इलाज के लिए 108 की सहायता से सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था।
पुलिस से बचने के लिए लगाई थी छलांग
इसी बीच पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने 108 एम्बुलेंस में से निकल कर 30 फीट ऊंचे ब्रिज पर से छलांग लगा दी थी। जिसके कारण आरोपी की मृत्यु हुई थी। पुलिस का कहना है कि 30 फीट ऊंचे ब्रिज पर से गिरने के कारण आरोपी की मृत्यु हुई है। पुलिस के अनुसार, दीवान के साथ अस्पताल में लोकरक्षक बाबूभाई बैठे थे और अन्य लोक रक्षक जयेशभाई एम्बुलेंस के पीछे जरूरी कागजात लेकर आ रहे थे।
सांस लेने में तकलीफ होने के कारण 108 स्टाफ ने खोली थी खिड़की; ग्लव्स के कारण पकड़ छूटी
दीवान को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण 108 के स्टाफ ने खिड़की खोल दी और दरवाजा बाहर से बंद रखा था। इसी बीच जब एम्बुलेंस कटरगाम ब्रिज के नजदीक से गुजर रही थी, तब दीवान ने भागने के लिए अपना सर खिड़की से बाहर निकाला। हालांकि उसकी इस कोशिस को रोकने के लिए बाबूभाई ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, पर हाथ में ग्लवस होने के कारण उनकी पकड़ छुट गई। बाबूभाई ने एम्बुलेंस को रोककर उसे रोकना चाहा, पर जब तक ड्राईवर बाहर आकर दरवाजा खोलता, दीवान ब्रिज पर से कूद चुका था।
इसके बाद जयेशभाई, बाबूभाई और 108 का अन्य स्टाफ दीवान के पास नीचे पहोंचे थे। पर अस्पताल में पहुँचने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। पूरी घटना में बाबूभाई ने दीवान के विरुद्ध भागने के प्रयास की शिकायत कतारगाम पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है।
Tags: 0