महिला सफाई कर्मचारी का पर्स छीनकर भागते स्नेचर को लोगो ने पकड़ा
By Loktej
On
चोरी करके भागते वक्त मोपेड़ फिसला, एक युवक भागने में हुआ सफल
तेजी से बाईक पर भाग रहे थे, बाइक स्लीप हो गई
सूरत महानगर पालिका की महिला सफाई कर्मचारी रिक्शे में से पर्स छीन कर भागने वाले दो मोपेड सवारों में से एक को लोगों ने पीछा करके पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार कडोदरा के पास जोलवा गांव के सिलिकॉन सोसायटी में रहने वाली तथा सूरत मनपा के सफाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत उषा संजय शेट्टी सवेरे 7:00 बजे लिंबायत मदनपुरा मार्केट रोड पर सफाई करके घर लौट रही थी।
उषाबेन ने चिल्लाना शुरू कर दिया
इस दौरान पर्वत पाटिया के पास से जब वह गुजर रही थी तब लाल कलर की मोपेड पर आए दो युवक में से एक ने उषा बहन के हाथ में रखा हुआ पर्स छीन लिया और तेजी से भागने लगे। युवक द्वारा हाथ में से पर्स छिनकर भागता देख उषा बहन ने चोर-चोर करके चिल्लाना शुरू कर दिया। जिससे कि रिक्शा चालक ने मोपेड चालक का पीछा करना शुरू किया। आगे जाकर मोपेड स्लिप हो गई और दोनों मोपेड चालक गिर पड़े। इन दोनों में से एक ने मोपेड उठाया और फिर से भाग गया लेकिन, दूसरा पकड़ा गया। इसका नाम चुरू जहुर शेख है और यह संजय नगर लिंबायत का निवासी है। लोगों ने इसे पकड़कर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया है।
Tags: 0